मुंबई ( मोहम्मद मुकीम शेख ) मुंबई
महापालिका चुनाव होने वाला है यह जानकारी है लेकिन अभी चुनाव की तारीख
घोषित नही हुई है. जिसमे पालिका का सर्व्हर डाउन होने से नगरसेवको का नही
होने से हम चुनाव के समय क्या मुह दिखाएंगे यह चिंता नगरसेवकों ने
सभागृहात व्यक्त किया.
समाजवादी पार्टीके नगरसेवक याकूब मेनन ने चुनाव का कारण बताकर वार्ड के अधिकारी काम नही किये जाने की शिकायत औचित्य के मुद्दे द्वारा किया. चुनाव की तारीख घोषित हुई है क्या ? सभागृह 7 मार्चको बरखास्त होने वाली है इसलिए 100 दिन पहले 7 दिसम्बर से निधी खर्च करने के लिए पाबंदी लगाया है. और पालिका के सचिव विभाग ने 20 दिसम्बर तक नगरसेवको सिमकार्ड वापस लौटाए यह पत्र भेजा है. पालिका में इस तरह का दोगलापन क्यों ? दो अलग अलग नियम क्यों यह सवाल मेनन ने उपस्थित किया.
जो काम मंजूर हुवा है इ टेंडरिंग हुई है इस तरह काम का वर्क ऑर्डर नही निकल रहा है. जो काम 50 -51 प्रतिशत कम दर है यह कारण बताकर 4-5 महीने का समय बरबाद करके दुबारा 49 प्रतिशत कम दर वाला टेंडर मंजूर करकर प्रशासन टाल मटोल कर रही है क्या ? यह प्रश्न मेनन ने उपस्थित किया. भांडुपके एस वार्ड में निधि न वापरा जाये इस बारे में पालिका आयुक्त का 26 नवम्बर का पत्र 3 दिसम्बर को पहुचा के बाद पालिका का सर्व्हर डाउन होने से नगरसेवको के काम का वर्क ऑर्डर नही निकला यह मनसेकी अनिषा माझगावकर ने कहा.
इसपर कोई भी काम बंद न किया जाये यह आदेश नही दिया है , चुनाव आयोग ने जो आदेश दिया उसके हिसाब से चुनाव के पहले 100 दिन निधी दिया जाना बंद किया है . इसकी जानकारी गटनेताओ की बैठक में दिया गया यह अतिरिक्त आयुक्त संजय देशमुख ने कहा. इसपर गट नेताओ की बैठक में सर्व्हर डाउन होने के बारे में चुनाव आयोग से चर्चा करकर 8-10 दिन की समयावधि बढ़ाये जाने की मांग किया जाये यह तय हुवा था . इस बारे में आयुक्त ने क्या कारवाई किया है इसकी जानकारी दिया जाये यह मांग संदिप देशपांडे, धनंजय पिसाळ ने किया. इसपर 22 दिसम्बर को सभागृहा में पूरे विस्तार में जानकारी दे यह निर्देश महापौर स्नेहल आंबेकर ने दिया .
समाजवादी पार्टीके नगरसेवक याकूब मेनन ने चुनाव का कारण बताकर वार्ड के अधिकारी काम नही किये जाने की शिकायत औचित्य के मुद्दे द्वारा किया. चुनाव की तारीख घोषित हुई है क्या ? सभागृह 7 मार्चको बरखास्त होने वाली है इसलिए 100 दिन पहले 7 दिसम्बर से निधी खर्च करने के लिए पाबंदी लगाया है. और पालिका के सचिव विभाग ने 20 दिसम्बर तक नगरसेवको सिमकार्ड वापस लौटाए यह पत्र भेजा है. पालिका में इस तरह का दोगलापन क्यों ? दो अलग अलग नियम क्यों यह सवाल मेनन ने उपस्थित किया.
जो काम मंजूर हुवा है इ टेंडरिंग हुई है इस तरह काम का वर्क ऑर्डर नही निकल रहा है. जो काम 50 -51 प्रतिशत कम दर है यह कारण बताकर 4-5 महीने का समय बरबाद करके दुबारा 49 प्रतिशत कम दर वाला टेंडर मंजूर करकर प्रशासन टाल मटोल कर रही है क्या ? यह प्रश्न मेनन ने उपस्थित किया. भांडुपके एस वार्ड में निधि न वापरा जाये इस बारे में पालिका आयुक्त का 26 नवम्बर का पत्र 3 दिसम्बर को पहुचा के बाद पालिका का सर्व्हर डाउन होने से नगरसेवको के काम का वर्क ऑर्डर नही निकला यह मनसेकी अनिषा माझगावकर ने कहा.
इसपर कोई भी काम बंद न किया जाये यह आदेश नही दिया है , चुनाव आयोग ने जो आदेश दिया उसके हिसाब से चुनाव के पहले 100 दिन निधी दिया जाना बंद किया है . इसकी जानकारी गटनेताओ की बैठक में दिया गया यह अतिरिक्त आयुक्त संजय देशमुख ने कहा. इसपर गट नेताओ की बैठक में सर्व्हर डाउन होने के बारे में चुनाव आयोग से चर्चा करकर 8-10 दिन की समयावधि बढ़ाये जाने की मांग किया जाये यह तय हुवा था . इस बारे में आयुक्त ने क्या कारवाई किया है इसकी जानकारी दिया जाये यह मांग संदिप देशपांडे, धनंजय पिसाळ ने किया. इसपर 22 दिसम्बर को सभागृहा में पूरे विस्तार में जानकारी दे यह निर्देश महापौर स्नेहल आंबेकर ने दिया .
Post a Comment
Blogger Facebook