Ads (728x90)

भिवंडी (एम हुसेन) मुंबई नाशिक महामार्ग पर आन्हेफाटा स्थित तेजगति से आने वाली मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया इस सडक दुर्घटना में सिविल इंजीनियर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कौशल संदेश घागस 21 निवासी वाफाले जो अंतिम वर्ष इंजिनियरिंग की परीक्षा बुधवार को बदलापूर के अभियांत्रिकी महाविद्यालय में परीक्षा दिया था..परीक्षा समाप्त होने के बाद वह वासिंद स्थित अपनी बहन के घर एवेन्जर - १५० मोटरसाइकिल द्वारा जारहा था कौशल घागस जैसे ही मुंबई नाशिक महामार्ग पर तेजगति से आन्हेफाटा ( खडवली फाटा ) स्थित पहुंचे कि अचानक मोटरसाइकिल का नियंत्रण बिगड गया जिससे मोटरसाइकिल घसीटते हुए डिव्हायडरवर पर टकराई जिसमें उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट आई जिसकारण घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यू हो गई .कौशल संदेश घागस की मृत्यु के कारण क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

Post a Comment

Blogger