भिवंडी( एम हुसेन) राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली तथा कोकण मुस्लिम एजूकेशन सोसायटी भिवंडी द्वारा आयोजित बीसवें उर्दू पुस्तक मेले के पांचवें दिन मेले में आये लोगों की उत्सुकता अत्यंत सराहनीय थीं । विभिन्न विद्यालयों के छात्रों, शिक्षकों और उर्दू प्रेमियों की भारी संख्या में पुस्तकों की खरीद में लोगों ने रुचि दिखाई । बीते दिनों के साथ ही किताबों की खरीद के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है। मेले में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है जिसमें लोग बड़ी दिलचस्पी के साथ भाग ले रहे हैं।उपस्थित लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरपूर मनोरंजन के साथ पुस्तकों की खरीदारी भी कर रहे हैं । पुस्तक मेला आयोजकों ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग मेले में आएं और किताबें खरीदें। आज ही के दिन सुबह दस बजे उर्दू पत्रकारिता पर एक संगोष्ठी सईद हमीद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में अब्दुर्रहमान सिद्दीकी, अब्दुल जलील अंसारी और श्रीमति क़मरुन्निसा अंसारी थीं । वजीहुद्दीन ,अख्तर काज़मी काजमी, एम अबुबकर,जफरुल्लाह खान,अब्दुल हलीम सिद्दीकी,क़ुतबुद्दीन शाहिद,और मौलाना असद कासमी ने अपने विचार व्यक्त किए। इससे पहले उर्दू मेले के प्रभारी शोएब रजा फातमी ने कोकण मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी, भिवंडी,और यहां की जनता और सभी उर्दू प्रेमियों को उर्दू मेले में आने और अधिक संख्या में किताबें खरीदने और सराहनीय सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया और मेले को एक ऐतिहासिक मेला करार दिया ।इसी कार्यक्रम में मोहम्मद अली तौलकर की पुस्तक''अल्ला और मुल्ला ''का विमोचन टाइम्स आफ इंडिया के रिपोर्टर वजीहुद्दीन के हाथों सम्पन्न हुआ। पत्रकारिता पर आधारित इस कार्यक्रम का आयोजन प्रेस क्लब की ओर से किया गया था जिसके संयोजक अख्तर काजमी और एम अबूबकर थे।संचालनडॉक्टर रेहान अंसारी ने किया ।एम अबुबकर के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
दोपहर ढाई बजे जी एम मोमिन कॉलेज आडिटोरियम में'' नए कहानीकार और संभावनाये'' शीर्षक पर सेमिनार हुआ जिसकी अध्यक्षता श्री मुश्ताक रजा बपलीनजकर ने की। श्री एम मुबीन,इश्तियाक़ सईद और अबुलबरकात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ।वक्ता के रूप मेंहाशिम खान, अफजाल अहमद, सिद्दी साजिदा जमाल, रजिया हकीम, लारेब मोमिन और शमा अख्तर काजमी जैसे प्रख्यात कहानीकारों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन सलाहुद्दीन अय्यूबी हाई स्कूल एंड ज्यूँ कालेज द्वारा किया गया था।कार्यक्रम की संयोजक विद्यालय की मुख्यध्यापिका अतिया खान थी। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कहानीकार एम मुबीन का अफसानों का मजमुआ "दुख का गाँव ''का विमोचन शोएब रज़ा फातमी के हाथों हुआ। जिसकी दर्शकों ने भरपूर सराहना की।कार्यक्रम का संचालन हसीबुर्रहमान जैराजपुरी ने की। अब्दुल मजीद अंसारी केआभार पर समारोह सम्पन्न हुआ। मंगलवार 20 दिसंबर शाम साढे छः बजे के एम ई एस ई सोसायटी ई लायब्रेरी की ओर से स्थानीय पेशकश के तहत नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें ACT, फन अकादमी और के एम ई सोसायटी स्कूल वडोली की ओर से '' मस्जिद मंदिर, लाइव टेलीकास्ट ऑफ अन्तिम संस्कार, और हलचल प्राथमिक स्कूल '' नाटक पेश किए गए। इसी दौरान सुल्तान कुरैशी ने एक मोनोलाग प्रस्तुत किया । संचालन समदिया हाई स्कूल के सहायक प्रधानाध्यापक साजिद सिद्दीकी ने किया । इस कार्यक्रम के संयोजक नूरुद्दीन शेख थे। नाटक के दौरान प्रसिद्ध कहानीकार एम मुबीन की पुस्तक '' अच्छे दिनों की आस '' राईस हाई स्कूल के चेयरमैन मोहम्मद शफी मुकरी के हाथों सम्पन्न हुआ।ई-लाइब्रेरी के प्रभारी सादिक अंसारी ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
दोपहर ढाई बजे जी एम मोमिन कॉलेज आडिटोरियम में'' नए कहानीकार और संभावनाये'' शीर्षक पर सेमिनार हुआ जिसकी अध्यक्षता श्री मुश्ताक रजा बपलीनजकर ने की। श्री एम मुबीन,इश्तियाक़ सईद और अबुलबरकात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ।वक्ता के रूप मेंहाशिम खान, अफजाल अहमद, सिद्दी साजिदा जमाल, रजिया हकीम, लारेब मोमिन और शमा अख्तर काजमी जैसे प्रख्यात कहानीकारों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन सलाहुद्दीन अय्यूबी हाई स्कूल एंड ज्यूँ कालेज द्वारा किया गया था।कार्यक्रम की संयोजक विद्यालय की मुख्यध्यापिका अतिया खान थी। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कहानीकार एम मुबीन का अफसानों का मजमुआ "दुख का गाँव ''का विमोचन शोएब रज़ा फातमी के हाथों हुआ। जिसकी दर्शकों ने भरपूर सराहना की।कार्यक्रम का संचालन हसीबुर्रहमान जैराजपुरी ने की। अब्दुल मजीद अंसारी केआभार पर समारोह सम्पन्न हुआ। मंगलवार 20 दिसंबर शाम साढे छः बजे के एम ई एस ई सोसायटी ई लायब्रेरी की ओर से स्थानीय पेशकश के तहत नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें ACT, फन अकादमी और के एम ई सोसायटी स्कूल वडोली की ओर से '' मस्जिद मंदिर, लाइव टेलीकास्ट ऑफ अन्तिम संस्कार, और हलचल प्राथमिक स्कूल '' नाटक पेश किए गए। इसी दौरान सुल्तान कुरैशी ने एक मोनोलाग प्रस्तुत किया । संचालन समदिया हाई स्कूल के सहायक प्रधानाध्यापक साजिद सिद्दीकी ने किया । इस कार्यक्रम के संयोजक नूरुद्दीन शेख थे। नाटक के दौरान प्रसिद्ध कहानीकार एम मुबीन की पुस्तक '' अच्छे दिनों की आस '' राईस हाई स्कूल के चेयरमैन मोहम्मद शफी मुकरी के हाथों सम्पन्न हुआ।ई-लाइब्रेरी के प्रभारी सादिक अंसारी ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook