Ads (728x90)

मुंबई। साईबाबा संस्थान विश्वस्तरव्यवस्था( शिर्डी) की ओर से श्री साईबाबा समाधी शताब्दी महोत्सव वर्ष के नियोजन हेतु देश तथा विदेश में स्थित साईं मंदिरों के विश्वस्तों की जागतिक स्तर परिषद 11 दिसंबर को आयोजित की गई है। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुरेश हावरे ने अधिक से अधिक संख्या में साई मंदिर प्रतिनिधियों को इस परिषद में सम्मिलित होने की विनंती की है।
    डॉ. हावरे ने कहा कि श्री साईबाबा संस्थान विस्वस्त व्यवस्था(शिर्डी) की ओर से श्री साईबाबा समाधी शताब्दी महोत्स्व 1 अक्टूबर 2017 से 18 अक्टूबर 2018 तक संपन्न होने जा रहा है। इस समाधी शताब्दी महोत्सव के नियोजन हेतु तथा विश्व में स्थित सभी साई मंदिरों में चल रहे साईबाबा कार्य प्रसार तथा प्रचार को सूत्रबध्द करने हेतु देश तथा विदेश में स्थित साई मंदिरों के विश्वस्तों की जागतिक स्तर परिषद 11 दिसंबर को 10 से 1.30 तथा दोपहर 2.30 से 5.30 तक इन दो सत्रों में साईआश्रम भक्त निवासस्थान, नगर-मनमाड़ मार्ग पर आयोजित की गई है। इस परिषद में किसी भी साई मंदिर के केवल 2 प्रतिनिधि सम्मिलित हो सकते है। सम्मिलित प्रतिनिधियों के लिए श्री साई दर्शन, निःशुल्क निवास तथा भोजन की व्यवस्था की जाएगी। अपना सहभाग निश्चित करने हेतु साई मंदिरों के प्रतिनिधी www.sai.org.in इस संकेत स्थल से आवेदन पत्र डाऊनलोड कर उसे कार्यकारी अधिकारी श्री साईबाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था, शिर्डी, तालुका राहता जिला अहमदनगर इस पते भर भेज सकते हैं।

Post a Comment

Blogger