भिवंडी। एम हुसेन। भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत जसीम कंपाउंड निवासी विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास व देवर सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है | प्राप्त जानकारी के अनुसार भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र स्थित जसीम कंपाउंड निवासी रमना मोमिन (25)नामक विवाहिता ने भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसका विवाह गौरीपाढा में रहने वाले अदनान मोमिन (30) के साथ हुआ था | विवाह के पंद्रह दिन बाद उसके पति और ससुराल वाले दहेज़ की मांग करने लगे | साथ ही उसके पति ने आरोप लगाया की उसे अच्छा खाना बनाना नही आता है | इसी बहाने उसका पति उसके साथ मार पीट करने लगा | साथ ही उसे गर्भवती होने के बावजूद घर से बाहर बिठाकर भूखा रखा जाता था | उसके साथ दहेज़ के पैसे की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था | पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि विवाह में उसके पिता द्वारा दिए गये पचीस तोला सोने के आभूषण भी ससुराल वालों ने जबरन अपने पास रख लिया है | रमना की शिकायत पर भोइवाड़ा पुलिस ने रमना के पति अदनान मोमिन, सास नसीमा बानो, देवर अहद मोमिन व यूसे मोमिन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है | समाचार लिखे जाने तक इस प्रकरण में किसी भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया है | इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक वी.एम. खिलारे कर रहे हैं |
Post a Comment
Blogger Facebook