Ads (728x90)


आगरा ( दानिश उमरी)छावनी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण के लिये ललित कला अकादमी, आगरा के छात्रों द्वारा बनाये गये चित्रों को आज आगरा छावनी स्टेशन पर लगा दिये गये है। जिससे आगरा छावनी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण में कला की एक अनूठी छटा दर्षित हो रही है। इस सौदर्यकरण में ललित कला अकादमी के छात्रों एवं निदेषक श्रीमती विनिता सिंह जी का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

Blogger