Ads (728x90)

वसई:(राधेश्याम सिंह )  विश्व एड्स दिवस के अवसर पर वसई तालुका  में जगह - जगह एड्स को लेकर जनजागृति अभियान चलाया गया।स्कूली बच्चों द्वारा घूम घूम कर लोगों में एड्स के प्रति जनजागृतिक होने का  अभियान चलाया गया। 
ज्ञात हो 1 दिसंबर को पुरे विश्व में एड्स दिवस के अवसर पर एड्स रोग की रोकथाम और उसकी सावधानियों को लेकर लोगो ने रैलिया  प्रभात फेरियों, नुक्कड़ों और बैनर व पोस्टरों के माध्यम से जनजागृत करने का कार्य किया गया।मनपा आरोग्य विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस पर भाग लेते हुए लोगो में जनजागृति अभियान चलाया गया ।       

Post a Comment

Blogger