Ads (728x90)

नालासोपारा (राधेश्याम सिंह ) नालासोपारा पूर्व के तुलींज पुलिस स्टेशन अंतर्गत सनसाईन क्षेत्र से एक नाबालिंग बाइक चोर सहित दो ऐक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 379,34 के तहत मामला दर्ज करके फरार दोनों आटोपीओ की तलाश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार नालासोपारा पूर्व स्थित सनसाईन क्षेत्र में चोरी की बाइक बेचने तीन लोग आने वाले है ऐसी एक गुप्त सूचना तुलींज पुलिस निरीक्षक प्रकाश बिराजदार को मिली । सहा पुलिस निरीक्षक राकेश साखरकर, योगेश आहिरे, मनोज सकपाल,सुनील आव्हाड,शेखर पवार,की टीम ने उक्त स्थान पर 23 दिसंबर गुरूवार शाम 5 बजे जालबिछाकर दो ऐक्टिवा पर आये सन्दिध दो युवकों में से एक को पकड़ लिया। दुसरा मौके का लाभ उठाकर भाग निकला। पकड़े गये युवक ने अपना गुनाह कबूला और दोनों ऐक्टिवा क्षेत्र से चोरी की बात कही। साथ ही दोनों सहयोगी दोस्त का नाम बताया। बरामद ऐक्टिवा एक का नम्बर प्लेट गायब है और दूसरी M H 48 Q 9225 है। फिलहार पुलिस गिरफ्तार नाबालिग आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार दोनों आरोपीओ की मालूमात करने में लगी है।

Post a Comment

Blogger