भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी बस स्थानक पर मोबाईल चोरों के तांडव से प्रवासियों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। भिवंडी मजदूर बाहुल्य क्षेत्र है यहां से प्रतिदिन मजदूरों छात्रों व व्यवसायियों आदि को ल्याण ,ठाणे ,मुंबई आदि क्षेत्रों में प्रवास करना पडता है भिवंडी में रेल सुविधा न होने के कारण बस द्वारा प्रवास करने वाले प्रवासियों की बस स्थानक पर भारी भीड़ रहती है।इसी भीड का लाभ उठाते हुए चोर धडल्ले से मोबाईल चोरी कर रहे हैं . इसी प्रकार खाडीपार स्थित निवासी बशीर सईद शेख ( २० ) व शुभम ओमप्रकाश गुप्ता ( २१ ) यह दोनों इंजिनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करने के लिए कल्याण जाने हेतु एसटी बस में चढरहे थे .इसी समय बस में चढने वाले प्रवासियों भयंकर भीड थी. इसी भीड लाभ उठाते हुए चोरों ने बशीर के पास से ६० हजार रुपये कीमत का आय फोन व शुभम का ४ हजार रुपये कीमत का सॅमसंग मोबाईल चोर चोरी कर फरार हो गए तथा आज मंगलवार को एक और प्रवासी का मोबाईल चोरी होने की घटना प्रकाश में आई है . एसटी स्थानक पर जमा भीड का लाभ उठाते हुए परिसर में मोबाइल चोरो के तांडव से प्रवासियों में भय का वातावरण का निर्माण हुआ है। उक्त प्रकार से मोबाइल चोरी की घटना एसटी स्थानक परिसर तथा शहर में बडे पैमाने पर घटित हो रही है। इसी प्रकार कई दैनिक पत्रकारों के भी कीमती मोबाइल घर व एसटी स्थानक परिसर से चोरी होने की घटना घटित हो चुकी है परंतु पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी की नींद से जागे को तैयार नहीं है । उक्त चोरी की शिकायत निजामपूर पुलिस स्टेशन में क्राई गई है वही शांति नगर आदि पुलिस स्टेशन में मोबाइल चोरी प्रकरण की शिकायत की गई है परंतु मोबाइल चोरो को पकडने में निष्क्रियता बरत रही है जिसका चोर भरपूर लाभ उठारहे हैं। और पुलिस यह आश्वासन देती है कि धीरज रखो जब चोर मोबाइल किसी को बेचेगे और वह सिम लगाकर मोबाइल चालू करेंगे तो हम उसे ट्रेस करके पकडेगे।
Post a Comment
Blogger Facebook