मुंबई : घाटकोपरमें सेल्फी पॉईंट बनाया गया है. काँग्रेसके नगरसेवक व मुंबई महापालिकाके विरोधी दल नेता प्रवीण छेडा ने घाटकोपर पूर्व में जसवंतराय मेहता उद्यान के प्रवेशद्वार के पास 'लव्ह घाटकोपर' इस नामपर सेल्फी पॉईंट तैयार किया है. अभिनेत्री विद्या बालनके हाथों इस सेल्फी पॉईंटका उदघाटन किया गया . उक्त अवसर पर विद्या बालनने उसकी आने वाली 'कहानी-२' इस सिनेमाका प्रमोशन भी किया . 'लव्ह घाटकोपर' इस स्थानपरआकर विद्याने सेल्फी निकालकर इस सेल्फी पॉईंटका उदघाटन किया. इस उद्यानमें छोटे बच्चो को खेलने के लिए और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी है . इस कार्यक्रम में प्रभाग समितीके अध्यक्ष हारुन खान भी उपस्थित थे. विद्या बालनको देखने के लिए भारी भीड़ थी. अनेकलोगो ने दुर से ही स्टेजपर दि दिखने वाली विद्या बालन के साथ सेल्फी निकाला. इसके वजह से यातायात संपूर्ण : ठप्प हो गयी थी. प्रवीण छेडा के नगरसेवक निधीसे महापालिकाने इस उद्यानाचे नूतनीकरण करकर सेल्फी पॉईंट तैयार किया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook