Ads (728x90)

*✍लालगंज तहसीलदार की पिटाई के बाद अधिवक्ताओ पर दर्ज मुकदमो को हटाने की मांग*
✍ प्रतापगढ-: ( प्रमोद श्रीवास्तव) सोमवार को प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील में तहसीलदार की पिटाई के आरोप से अधिवक्ताओ पर दर्ज मुक़दमा हटाने के लिए मंगलवार को पट्टी तहसील में अधिवक्ताओ ने ताला जड़कर विरोध किया। अधिवक्ताओ ने एक स्वर में कहा की जब तक अधिवक्ताओ के ऊपर दर्ज मुक़दमे वापस नहीं लिए जायेंगे हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगा।

Post a Comment

Blogger