Ads (728x90)

कांग्रेस ने मनाया 132 वां स्थापना दिवस, केक काटकर  एकदूसरे को खिलाकर मनाया जश्न,
  भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष कांग्रेस  कमेटी शोएब गुड्डू की अध्यक्षता में तथा  भिवंडी प्रभारी संतोष शेट्टी के नेतृत्व में भिवंडी मुख्यालय में कांग्रेसियों  ने बडे  हर्षोल्लास के साथ मनाया 132  वां स्थापना दिवस समारोह इस अवसर पर केक काट कर एकदूसरे को खिलाकर मनाया जश्न। 132 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सैकड़ों हिन्दू बहनों को साडी तथा मुस्लिम बहनों को बुर्का वितरित किया। उक्त अवसर पर भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने  चुनाव पूर्व चुनावी सभाओं में भ्रष्टाचार मुक्त का नारा दिया था, कालाधन लाएंगे परंतु यह केवल चुनावी नारा ही साबित होकर रह गया। इसकी अपेक्षा केंद सरकार ने नोटबंदी का आदेश पारित  कर दिया जिसकारण देश की जनता विशेष रूप से गरीब, मजदूर, किसान व बुनकर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं, जहां जनता को अपने बैंक खाते से दो हजार रुपये निकालने के लिए घंटों लाइनों में  रहना पड़ता है उसके बाद भी कुछ  को वापस भी जाना पड़ता है लोगो को आज अपना पैसा निकालने के लिए इतने जतन करने पड़ते हैं जिसे हम आप सब बल्कि पूरा देश जानता है। इसकी अपेक्षा आयकर विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा छापामार कार्रवाई में करोड़ों रुपये जब्त किए गए हैं इस छापामार कार्रवाई में कुछ को छोडकर बाकी अधिकांश भाजपा नेताओं के पास से ही करोड़ों रुपए जब्त हुए  हैं जिससे यह सिद्ध होता है कि काला धन कल भी इन्ही के पास था और आज भी इन्ही के पास है। मेरा दावा है कि जब से भाजपा सरकार आई है भ्रष्टाचार में व गरीबी  में बढोतरी हुईं हैं तथा कानून व्यवस्था चरमरा गई है परिणामस्वरूप बलात्कार, चोरी डकैती आदि के साथ साथ आम जनता में असमंजस का वातावरण पसर चुका है। इसी प्रकार दलित , अल्पसंख्यक, किसान, बुनकर व देश की की जनता इसकी नीतियों के कारण तंग आचुकी है तथा देश को जाति पात के नाम पर बांटने का काम कर रही है। वहीं इसकी उपेक्षा कांग्रेस पार्टी देश की जनता को एकसाथ लेकर चलती है और कांग्रेस का यही नारा है कांग्रेस का हाथ आम जनता के साथ। आश्चर्य की बात है कि पूर्व से आज तक हमारे प्रधानमंत्री अच्छे दिन आयेंगे का राग अलाप रहे हैं अच्छे दिन की प्रतीक्षा में आज देश आर्थिक  संकट से जूझ रहा है। मेरा दावा है कि देश को अग्रेजों के चंगुल से निकालकर स्वतंत्रता दिलाने तथा देश को विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने में व सूई से लेकर हवाई जहाज बनाने आदि क्षेत्रों में मुख्य भूमिका निभाई है इस प्रकार का कार्य आज तक अवसर मिलने के बावजूद भी किसी ने नहीं किया। उक्त अवसर पर शोएब गुड्डू,  संतोष शेट्टी, अहमद हुसेन सिद्दीकी, एडवोकेट गुरूनाथ टावरे, हबीबुर्रहमान अंसारी, कुमार फडतरे, इमरान वली मोहम्मद खान, दीपक अदानी, जयंतीलाल शाह, एहसान शेख, एडवोकेट समीर अंसारी, हलीम अंसारी, खान मतलूब सरदार, दाऊद अंसारी, महमूद मोमिन,  अशरफ मुन्ना, अजहर शेख, साजिद अंसारी, नफीस अंसारी, इस्माईल मिर्ची, जावेद खान, इसरार सिद्दीकी, तुफेल फारूकी, सुहेल खान, मलिक मोमिन,डॉ शफीक सिद्दीकी,  शाहिद मोमिन, वाजिद अली खान, शाफ मोमिन, यासीन अंसारी, इंतिखाब अंसारी, एडवोकेट रितेश टावरे, हैदर खान, रेहान खान, मुश्ताक मोमिन, सईद मोमिन, महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी, शाहजहां खान, प्रवीन खान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।  

Post a Comment

Blogger