Ads (728x90)

आगरा ,राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश इलेक्शन के पेश नज़र उत्तर प्रदेश सतह पर नहीं टीम तशकील की है, पार्टी के क़ौमी सदर अजीत सिंह की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश सदर डॉ माबूद अहमद ने पार्टी के रियासती जरनल सेक्रटरी हाजी वसीम हैदर को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया है, हाजी वसीम हैदर उर्दू ज़बान से बेहद मोहब्बत करते है, वोह उर्दू ज़बान की खिदमत कर रही आलमी सतह और क़ौमी सतह पर कई तंज़ीमो से जुड़े , उनके उपाध्यक्ष बनने से उर्दू अदब के लोगो में बेहद ख़ुशी है, नेशनल अदीब खैरमकदम सोसायटी के सदर डॉ अफ़ज़ल अली खान ने कहा कि आने वाले वक़्त में उत्तर प्रदेश का इलेक्शन होने वाले है, उम्मीद ये की जा रही है कि अगर हुकूमत बनी तो राष्ट्रीय लोकदल का क़द मज़ूबत होगा, उस वक़्त हाजी वसीम हैदर से उर्दू ज़बान के चाहने वालो काफी उम्मीद होगी, लोकदल जब हुकूमत में शामिल थी उस वक़्त भी आपने उर्दू ज़बान के लिए काफी काम किया है ,सोसायटी को इस बात की ख़ुशी है कि आने वाले वक़्त में वसीम भाई के ज़रिए उर्दू की खिदमत हम बेहतर कर पाएंगे , मुफ़्ती मुदस्सिर खान क़ादरी, मौलाना अर्शदुरहमान क़ादरी, कारी शमशेर खान बरकाती , हाजी रज़ा, हाजी अब्दुल रज़्ज़ाक़,जावेद, राहत , मुईन ज़मीर सलीमी , शाहिद नदीम वगैरह ने ख़ुशी का इज़हार किया

Post a Comment

Blogger