Ads (728x90)

भाइंदर (राधेश्याम सिंह ) हर जगह पर पे एंड यूज़  सुलभ शौचालय बनाये गये है ।लेकिन इन शौचालय के संचालन करता नागरिक से निर्धारित शुल्क की जगह मनमाने तरीके से पैसा वसूल करते है । कई जगहो पर शुल्क तो दो रुपया लिखा होता है ।मगर जनता से सुविधा के नाम पर 5 रूपये वसूला जाता है।इसी तरह की एक वाकया भायंदर रेलवे स्टेशन का प्रकाश में आया है । जब जागरूक नागरिक ने इसकी शिकायत की तो शौचालय ठेकेदार पर दंड ठोंका गया
मिली जानकारी के अनुसार पे एंड यूज तरीके से भाइंदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चलाने वाले शौचालय का कांट्रेक्टर को निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने के जुर्म में एक हजार रूपये का आर्थिक दंड भुगतना पड़ा। आर टी आई कार्यकर्ता कृष्ण गुप्ता ने इस सन्दर्भ में शिकायत किया था । दरअसल भाइंदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से सटे शौचालय का उपयोग गुप्ता ने ५ दिंसबर को किया था।  निर्धारित शुल्क दो रूपये की जगह शौचालय कांट्रेक्टर उनसे पांच रूपये की मांग कर रहा था। इस पर दोनों में विवाद हो गया। आखिर गुप्ता ने इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर से किया । स्टेशन मास्टर ने गुप्ता को शिकायत पुस्तिका में अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कहा ।इसके साथ ही गुप्ता ने पश्चिम रेलवे की साइट पर भी ऑनलाइन शिकायत की थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद कस्टमर केयर इंडियन रेलवे की तरफ से गुप्ता को सुचना दी गई की उनकी शिकायत पर शौचालय के कॉन्ट्रैक्टर पर एक हजार रूपये का दंड लगाया गया है।

Post a Comment

Blogger
  1. Ye to saare contracter Mumbai ke sabhi station par manmàni tarike se wasooli kar rahe hai. .. iska kuchh nidan hai to jarur karè jisase logo ko hone wali paresani naa ho. ...

    ReplyDelete