कैशलैश योजना में सुरक्षा के लिए जनअभियान चलाएगा मीडिया संगठन - लुनिया
पत्रकार, समाज और न्यायिक विभागकर्मी के साथ फिल्मी दुनिया के कलाकार भी
जनअभियान का बनेंगे हिस्सा
उज्जैन। देश मे नोटबंदी के बाद से ही देश मे कैश को लेकर हाहाकार पर पीएम मोदी ने देश को कैशलैश होने कि गुहार लगाई है तो वहीं सरकार ने नई - नई योजनाएं लेकर आ रही है। जिसका प्रचार - प्रसार भी सभी माध्यमो से जोर-शोर से किया जा रहा है। किन्तु आॅनलाईन या कैशलैश ट्रांजिक्शन से अनजान जनता ना ठगी जाये उनको कैसे सावधानी रखी जाये इस हेतु "आॅल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर ऐसोसिएशन" द्वारा जनअभियान चलाया जायेगा। मीडिया संगठन के रा. अध्यक्ष पत्रकार विनायक ए जैन लुनिया ने बताया कि संगठन के महिला प्रकोष्ठ रा. अध्यक्ष मीना जैन द्वारा कैशलैश पर सुझाया गया जन
सुरक्षा महाअभियान अत्यंत सराहनीय है। श्री लुनिया ने संगठन के हर छोटे-बड़े पदाधिकारीयों के साथ सभी सदस्यों एवं देश के शिक्षित वर्ग से अपील किया है कि सभी अपनी समय एवं शक्तिनुसार अपने आस पास के क्षेत्रों में आम जन तक सुरक्षा के तरिको से आम जनता को अवगत करवाये। ताकि सरकार के
कैशलैश योजना के तहत कोई भी हमारी अर्थ व्यवस्था पर खतरा उत्पन्न ना कर सके। उक्त निर्णय पर रा. महासचिव संतोष सोनी ने कहा है कि पत्रकार, समाज और न्यायिक विभागकर्मी के साथ फिल्मी दुनिया के कलाकार भी आमजन के बिच आकर जनअभियान का हिस्सा बनेंगे।
जनअभियान का बनेंगे हिस्सा
उज्जैन। देश मे नोटबंदी के बाद से ही देश मे कैश को लेकर हाहाकार पर पीएम मोदी ने देश को कैशलैश होने कि गुहार लगाई है तो वहीं सरकार ने नई - नई योजनाएं लेकर आ रही है। जिसका प्रचार - प्रसार भी सभी माध्यमो से जोर-शोर से किया जा रहा है। किन्तु आॅनलाईन या कैशलैश ट्रांजिक्शन से अनजान जनता ना ठगी जाये उनको कैसे सावधानी रखी जाये इस हेतु "आॅल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर ऐसोसिएशन" द्वारा जनअभियान चलाया जायेगा। मीडिया संगठन के रा. अध्यक्ष पत्रकार विनायक ए जैन लुनिया ने बताया कि संगठन के महिला प्रकोष्ठ रा. अध्यक्ष मीना जैन द्वारा कैशलैश पर सुझाया गया जन
सुरक्षा महाअभियान अत्यंत सराहनीय है। श्री लुनिया ने संगठन के हर छोटे-बड़े पदाधिकारीयों के साथ सभी सदस्यों एवं देश के शिक्षित वर्ग से अपील किया है कि सभी अपनी समय एवं शक्तिनुसार अपने आस पास के क्षेत्रों में आम जन तक सुरक्षा के तरिको से आम जनता को अवगत करवाये। ताकि सरकार के
कैशलैश योजना के तहत कोई भी हमारी अर्थ व्यवस्था पर खतरा उत्पन्न ना कर सके। उक्त निर्णय पर रा. महासचिव संतोष सोनी ने कहा है कि पत्रकार, समाज और न्यायिक विभागकर्मी के साथ फिल्मी दुनिया के कलाकार भी आमजन के बिच आकर जनअभियान का हिस्सा बनेंगे।
Post a Comment
Blogger Facebook