Ads (728x90)

मुंबई- मुंबई मनपा ने पानी सप्लाय और जल बोगदाओं के जाल जो निर्माण किया है, वह इतिहास में दर्ज होगा ही और साथ ही मुंबई शहर को जागतिक महत्व ध्यान में लेकर मनपा नियोजित दमणगंगा, पिंजाल और गारगाई यह डैम राष्ट्रीय प्रकल्प के तौर पर केंद्र सरकार जाहिर करे, इसके लिए प्रयास किया जायेगा, यह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है। मनपा द्वारा मुंबईकरों को जो पानी सप्लाई किया जाता है वह पानी स्वच्छ और सस्ता होता है और मुंबईकरों को पानी सप्लाई की कभी कमी नही होगी यह आश्वासन शिवसेना पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे ने कहा है। मुंबई मनपा की और से गुंदवली-कापुरबावड़ी - भांडुप संकुल दौरान भूमिगत जलबोगदा का उदघाटन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हाथों और शिवसेना पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के प्रमुख उपस्थिती साथ ही महापौर स्नेहल आंबेकर के अध्यक्ष के अंतर्गत आज भांडूप में भांडुप संकुल के पालिका सुरक्षा दल प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न हुआ। इस अवसर पर यह मान्यवर बोल रहे थे।

Post a Comment

Blogger