Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत  भिवंडी के  गोदाम क्षेत्र के  गुंदवली स्थित  मोबाईल के  गोदाम जो  चोर के आंख में बसा हुआ ड्राईव्ह इंडिया इंटरप्रायजेस सोल्युशन प्रा.लि.नामक कंपनी के  गोदाम में  अज्ञात मजदूरों ने कंपनी प्रशासन के साथ  आंख चमोली खेलते हुए  १ लाख ६३ हजार ७७९ रुपये कीमत का लाईफ कपंनी के २१ मोबाईल संच व  २५ हजार का  डेल कंपनी का लॅपटॉप इस प्रकार कुल  १ लाख ८८ हजार ७१९ रुपये कीमत  का माल चोरी होने घटना घटित हुई है।इस चोरी प्रकरण में   कंपनी के प्रबंधन  तबरेज अली हुसेन अंसारी ने अज्ञात मजदूरों के विरुद्ध  नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है .पुलिस  अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है 

Post a Comment

Blogger