Ads (728x90)

लखनऊ( दानिश उमरी )झूठ, मक्कारी और सत्ता की हनक पर खड़ी हैं उनकी सियासत की जर्जर इमारत।
बीते दिन काग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश वाइस चेरमैन फैसल लाला महामहीम राज्यपाल राम नाईक जी के आमंत्रण पर लखनऊ राजभवन में आयोजित रज़ा लाइब्रेरी के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अपने डेढ़ दर्जन साथियों के साथ पहुँचे जहाँ महामहीम राज्यपाल राम नाईक जी ने फैसल लाला और उनके साथियों का राजभवन के दरबार हॉल में गर्म जोशी से स्वागत किया।
फैसल लाला ने कहा राजभवन को अपराधियों का अड्डा बताने वाले जौहर इंड्रस्टी में अपराधियों को पन्हा देते हैं, कहा झूठ, मक्कारी और सत्ता की हनक पर खड़ी हैं उनकी सियासत की जर्जर इमारत, झूठा मुकदमा कराने से कोई अपराधी नहीँ होता जिनको वह बिना नाम लिए अपराधी बता रहे हैं वह उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से भी मिलते हैं और अखिलेश यादव भी उनकी मदद करते हैं जिसको खुद एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने कहा है ऐसे में राजभवन को अपराधियो का अड्डा बताने वाले मुख्यमंत्री आवास के बारे में क्या सोच रखते हैं यह भी उनको स्पष्ट करना चाहिए।
फैसल लाला ने कहा जो भी उनकी घटिया विचारधारा से इत्तेफाक नही रखता है उसको वह अपराधी बताते हैं यह कोई नई बात नहीँ है लेकिन अपराधी होने या न होने का सार्टिफिकेट देने का अधिकार माननीय न्यायालय को होता है किसी अदालत के वारंटी को नहीं है।

Post a Comment

Blogger