Ads (728x90)

मुंबई(  मोहम्मद मुकीम शेख ) भारतीय संविधान के जनक भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 60 महापरिनिर्वाण दिवस पर बड़े प्रमाण में बौद्ध अनुयायी चैत्यभूमि पर आते है । 5 व 6 दिसंबर के दौरान आनेवाले इन अनुयायियों को विविध सेवा- सुविधा मुहैया करने के लिए बेस्ट प्रशासन पूरी तरह तैयार है । जिसकी जानकारी बेस्ट प्रशासन ने दी है ।  गौरतलब है कि दादर स्थित चैत्यभूमि में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का स्मारक है । 5 व 6 दिसंबर महापरिनिर्वाण दिवस पर स्मारक के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी आते है । अनुयायियों की सुविधा के लिए चैत्यभूमी , शिवाजी पार्क व दादर चौपाटी में डॉ. आंबेडकर के निवासस्थान राजगृह, आंबेडकर कॉलेज आदि जगहों पर लगभग 251 अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाए गए है । बिजली आपूर्ति नियमित रखने के लिए 500 केवीए क्षमता के 1 जनरेटर कैडल रोड जबकि रास्तों की लाइट के लिए 100 केवीए क्षमता के 2 जनरेटर चैत्यभूमि व शिवाजी पार्क मैदान में रखे गए है । स्ट्रीट लाइट की देखभाल के लिए एरियल लिफ्ट व वॉकी टॉकी के साथ तैयार तीन पथक शिवजी पार्क, चैत्यभूमि, वनिता समाज में तैनात किया गया है । दादर चौपाटी, महापौर निवास व ज्ञानेश्वर निवास आदि जगहों पर 3 सर्च लाइट लगाए जाने की जानकारी बेस्ट समिति अध्यक्ष मीठबावकार ने दी । चैत्यभूमि व शिवजी पार्क मैदान परिसर में से मंजूरी मिले विविध संस्थाओं के मंडपों को अस्थायी मीटर धर्मादाय बिजली दर पर दिया गया है । वहीँ 4 दिसंबर रविवार से 6 दिसंबर तक बेस्ट बसों की सुविधा की गयी है । साथ ही यह दो दिन शहर विभाग के लिए 40 रुपये का टिकट व उपनगर के लिए 50 रुपये का व पूर्ण शहर के लिए शुरू 70 रुपये का टिकट लेने के लिए आईडी कार्ड की जरुरत न होने का मीठबावकार ने कहा । इस दौरान अनुयायियों के लिए प्रथमोपचार केंद्र व मेडिकल मदद केंद्र बनाये गए है । जिसके द्वारा लगभग 1500 लोगों का उपचार किया जाएगा । लगभग 1500 जरूरतमंद व्यक्तियों के आँखों की मुफ़्त जांच की जायेगी व आवश्यक होने पर 1000 लोगों को मुफ़्त चष्मा वितरित किया जाएगा । पिछले वर्ष 903 जरूरतमंद व्यक्तियों को मुफ़्त चष्मा वितरित किया था। नाश्ता व पानी की मुफ्त व्यवस्था की गयी है जिसमे बटाटा वड़ा, समोसा, चिवड़ा,कचोरी,बाकरवडी का पैकेट, व पार्ले जी, भी वितरित किया जायेगा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 6 दिसंबर महापरिनिर्वाण दिवस के लिए विशेष 10 लाख रुपये का प्रावधान किये जाने का बेस्ट समिति अध्यक्ष मीठबावकार ने कहा । अतिरिक्त बसेस  महापरिनिर्वाण दिवस पर आनेवाले इन अनुयायियों की सुविधा के लिए 5 दिसम्बर को शाम 8 के बाद 241,351,354, और 16 लिमिटेड की अतिरिक्त 8 बसेस तथा 6 दिसम्बर की सुबह 6 बजे से 27,53,63,92 लिमिटेड, 165,241,305,354,357,385,251 लिमिटेड की 40 अतिरिक्त बसेस चलाई जाने वाली है. यात्रीयो की आवश्यकता के अनुसार अधिक बस वाहन चलाये जाने की तैयारी की गयी है.

Post a Comment

Blogger