Ads (728x90)


~ इक्सिगो बनी देश की सबसे बड़ी फ्लाइट सर्च और बुकिंग ऐप ~

मुंबई, 4 दिसंबर 2016: देश के अग्रणी ट्रेवल सर्च मार्केटप्लेस इक्सिगो ने अपने फ्लाइट सर्च और बुकिंग प्लैटफॉर्म के लिए कई कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है।  स्पाइसजेट, मुसाफिर और किवी अब अपने फ्लाइट्स कॉन्टेंट को इक्सिगो के ऐप और वेबसाइट के जरिए वितरित करेंगे।  इससे ग्राहक एक क्लिक पर टिकट बुक कर सकेंगे।  इस ऐप और वेबसाइट की मासिक पहुंच 90 लाख यूजर्स तक है। इन साझेदारियों के बाद इक्सिगो फ्लाइट कम्पेर करने के लिए देश का सबसे व्यापक मोबाइल ऐप बन गया है जिसके देश में 40 से ज्यादा पार्टनर्स है।  इनमें मेकमायट्रिप, यात्रा, क्लियरट्रिप, मुसाफिर, इजमायट्रिप, सिंप्लीओ, ट्रिपस्ट्रा, जेट एअरवेज, स्पाइसजेट, गो एयर, अमीरात, लुफ्थांसा और कई प्रमुख नाम शामिल हैं। 

इस साझेदारी की घोषणा करते हुए इक्सिगो के सीईओ और सह-संस्थापक आलोक बाजपेयी ने कहा, 'स्पाइसजेट देश के सस्ती विमान सेवाएं मुहैया कराने वाली अग्रणी कंपनी है और हम सस्ती उड़ाने चाहने वाले ग्राहकों के बड़े वर्ग को लक्ष्य कर स्पाइसजेट के साथ साझेदारी को मजबूत कर रहें हैं।  मुसाफिर भारतीय ओटीए (ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट) मार्केट में तेजी से बढ़ता और विश्वसनीय नाम है और इस साझेदारी के जरिए हमें उम्मीद है कि साझेदारी हमारा फ्लाइट्स बिजनेस कई गुना बढ़ने वाले है।   

Post a Comment

Blogger