Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन )ओम जन सेवा समिति द्वारा मोरारजी सर्कल पवई स्थित दमा व मधुमेह ( डायबिटीज ) चेकअप व विधवा महिलाओं को साड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । बतादें कि आम नागरिकों की समस्याओं एवं मेधावी छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये सत्कार व लेखन सामग्री वितरण करने आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का कार्य करते रहते हैं । इसी प्रकार पवई स्थित मोरार जी सर्कल में निशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में लगभग 450 लोगों ने अपना निशुल्क चेकअप का लाभ उठाया । वहीं कार्यक्रम में लगभग 200 विधवा महिलाओं को साड़ी वितरित की गयी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे स्थानीय नगरसेवक अविनाश सावंत, पवई पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (प्रशासन ) बालासाहेब गावटे ,उत्तर भारतीय सेवा संघ के अध्यक्ष मातीबर सिहं, गोरेगाव युवा सेना के सचिव सन्दीप सिंह, पत्रकार हरीशचन्द्र पाठक व समाजसेवक कैलाश बनसोडे आदि उपस्थित थे । समिति के अध्यक्ष रामसहाय यादव , उपाध्यक्ष लल्लू प्रसाद यादव , महासचिव रामधनी यादव , कोषाध्यक्ष डां विजयप्ऱकाश राय , प्रमुख सलाहकार डां. आदित्य प्रसाद त्रिपाठी, उपकोषाध्य दयाराम यादव संगठन मंत्री चंद़भान यादव , सचिव रमेश यादव , संतोष यादव रामअजोर चौधरी राहुल उपाध्याय , नंदकुमारसिंह विनोद यादव , महिला प्रमुख किरन तिवारी व आयशा शेख उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवक व उद्योगपति सुरेन्द्र मिश्रा ने किया । चिकित्सा जांच शिविर में डां एस आर मिश्रा , डॉ अजय जैयस्वाल डां. यू एस प्रधान , डां विश्वनाथ मोर्या , शिप्ला कंपनी के मोतीलाल वर्मा व मेनकाइंड फार्मा के अरविंद एवं राजकुमार दूबे का विशेष योगदान रहा, संचालन अरविंद यादव ने किया । कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रामसहाय यादव ने सभी को धन्यवाद् देते हूए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Blogger