प्रतापगढ-::.आचार संहिता दिसंबर में ही लगने की सुगबुगाहट से राजनेताओं ने अपने अपने विधान सभा की जनता को विकास की सौगात के पिटारे खोलकर जनता पर अपने डोरे डालने की पुरजोर कोशिश कर दी है । यह कोशिश अपने अपने क्ष्रेत्र में मंत्री और विधायक समय कम होने की चिंता में एक साथ सभी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास आनन फानन में कर रहे है ताकि जनता के बीच जब जाए तो आपने कामो का गुणगान कर जनता के वोट में फिर सेंध लगा सके । ऐसा ही कुछ आज प्रतापगढ़ के रानीगंज विधान सभा में सपा के विधायक एवं प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वस्थ्य मंत्री शिवाकांत ओझा ने किया । शिवाकांत ओझा ने एक साथ पचास से अधिक परियोजनाओं की आधार शिला और शिलान्यास कर क्षेत्र की जनता को सौगात देने की कोशिश की । जिसमे रानीगंज में ही सर्किट हाउस का उदघाटन और रानीगंज में बस अड्डा ,और देल्हूपुर और पट्टी के सड़क के चौड़ीकरण के साथ सई नदी पर कई पुल के साथ कई परियोजनाएं सामिल है । शिवाकांत ओझा ने इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह इस क्षेत्र में विकास का काम करते रहे है और इस समय वह विकास की गंगा बहा रहे है । इसी मुद्दे पर वह जनता के बीच चुनाव में जायेंगे। कमोबेश रामपुर बिधान सभा के बिधायिका आराधना मिश्र मोना राज्य सभा सासद प्रमोद तिवारी का भी है कही पावर हाउस तो कही फायर स्टेशन उदयपुर भूमिपूजन तो सदर बिधायक नाग्रेन्द्र यादव भी इससे अछूते नही हैउन्होने आर टीओ आफिस के भवन समेत सहित दर्जनो योजनाओ का शिल्यान्यास करके चुनावोमे मत हासिल करने की एडी चोटी की जोर लगाने मे पूरी ताकत झोक रहे है ।देखना ये है किइनयोजनाओ का आमली जामा कब तक पहनेगा यह आने वाला वक्त ही बातयेगा।
Post a Comment
Blogger Facebook