मुंबई ( मोहम्मद मुकीम शेख ) बेस्ट उपक्रम की बस मार्ग में १ दिसम्बर से अनेक बदलाव किया जाने वाला है. जिसमे नया बस मार्ग, सर्वसाधारण बस मार्गपर अंशत: बदलाव, लिमीटेड सेवा व कुछ बस मार्ग में बदलाव किया जाने वाला है. उसी तरह जिस बस मार्गपर -बस फेरियो में यात्रीयो की संख्या बेहद कम है, अयशे बस मार्ग पर बस चलाना बंद किया जाने वाला है.वातानुकूलित बस मार्ग क्र. ए-७0 लिमिटेड (मंत्रालय बस डिपो से मीरा रोड डिपो ), वातानुकूलित बस मार्ग क्र. एएस-४५८ (मुलुंड डिपो से प्रबोधनकार ठाकरे नगर बस स्थानक के दरम्यान घोडबंदर रोड-ठाणे और दहिसर मार्ग), वातानुकूलित बस मार्ग क्र. एएस ५0३ (वडाळा डिपो-कळंबोली के दरम्यान राणी लक्ष्मीबाई चौक-सायन, देवनार आगार, सीबीडी बेलापूर जंक्शन मार्ग) यह नया बस मार्ग सुरू किया जाने वाला है. इस बस मार्ग पर बस गाड़िया पुरे सप्ताह २५ से ३0 मिनिट के अंतर पर चलाई जाने वाली है. वातानुकूलित बस मार्ग क्र. एएस-५ बांद्रा (पू) बस स्टेशन और कॅडबरी जंक्शन-ठाणे के दरम्यान चलाई जाने वाली बस कॅडबरी जंक्शन से घोडबंदर मार्गपर से हिरानंदानी इस्टेट-ठाणे तक विस्तार किया जाने वाला है. वातानुकूलित बस मार्ग क्र. एएस ४२२ मुलुंड (प) चेकनाका बस स्टेशन और आगरकर चौक अंधेरी (पूर्व) के दरम्यान चलाई जाने वाली प्रवर्तित होनीवाली इस बस मार्ग का मुलुंड (प) बस स्थानक से कॅडबरी जंक्शन-ठाणे तक विस्तार होनेवाला है । कॉरिडॉर बस मार्ग क्र. ६ जलद इलेक्ट्रिक हाऊस और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान (चेंबूर) दौरान पूर्व मुक्त मार्ग से प्रवर्तित होनीवाली इस बस मार्ग का डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक और इलेक्ट्रिक हाऊस दौरान का प्रवर्तन रद्द करके यह बस मार्ग डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक से मादाम कामा मार्गे मंत्रालय तक होगा । इसके आगे यह बस मार्ग मंत्रालय से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान (चेंबूर) दौरान पूर्व मुक्त मार्गे सुबह -शाम चलाई जायेगी । वातानुकूलित बस मार्ग क्र. एएस ७00 बोरिवली स्थानक (पूर्व) से ठाणे स्थानक (पूर्व) यह बस मार्ग अब मुलुंड आगार से बोरिवली स्थानक (पूर्व), वातानुकूलित बस मार्ग क्र. एएस ७0७ सात बंगला बस स्थानक से स्वातंत्र्यवीर सावरकर चौक-भाईंदर(पू) यह बस मार्ग अब सांताक्रुझ डिपो से स्वातंत्र्यवीर सावरकर चौक-भाईंदर (पू), वातानुकूलित बस मार्ग क्र. एएस-२ नेहरू तारांगण से मीरा रोड स्थानक (पू) यह बस मार्ग अब दहिसर चेक नाका पासणी नाका से मीरा रोड स्थानक (पू) दौरान चलाई जायेगी। इस बस मार्ग की बस सोमवार से शनिवार सुबह और शाम २0 से २५ मिनिट के अंतर से चलाई जायेगी। ट्राफिक पोलीस ने प्रियदर्शनी चौक के यातायात में बदलाव करने से बस मार्ग क्र. ५८, बस मार्ग क्र. ५९, बस मार्ग क्र. ६0, बस मार्ग क्र. ८५, बस मार्ग क्र. ३५५, बस मार्ग क्र. ३५७, बस मार्ग क्र. ३९३, बस मार्ग क्र. ४५७ के मार्ग में बदलाव किये गये है। बस मार्ग क्र. ५२४ लिमिटेड. बोरिवली स्थानक (पूर्व) और एपीएमसी मार्केट वाशी सेक्टर १९ दोरान दौड़नेवाली बस के मार्ग पर दोहपर के वक्त बोरिवली मार्केट (पूर्व) और वाशी बस स्थानक दौरान चलने वाली बस फेरियों में अब पुरे दिन के लिये बोरिवली स्थानक (पूर्व) से एपीएमसी मार्केट वाशी सेक्टर १९ दौरान चलाई जायेगी। वातानुकूलित बसमार्ग क्र. एएस १ बॅकबे आगार से कॅडबरी जंक्शन-ठाणे दौरान चलने वाली इस बस मार्ग पर दोपहर बारह से ३ बजे तक वडाला डिपो से कडबरी जंक्शन ठाणे दौरान बस फेरी परिवर्तन किया जायेगा । वातानुकूलित बस मार्ग क्र. एएस ३ नेहरू तारांगण से कॅडबरी जंक्शन-ठाणे और वातानुकूलित बस मार्ग क्र. एएस ४ बॅकबे आगार और ओशिवरा आगार के दरम्यान चलने वाली इस बस मार्ग पर सिर्फ सुबह और शाम कार्यरत रहेगी। अब यह बस पुरे दिन चलाई जायेगी।इसके अलावा बस मार्ग क्र. २४१ वडाळा डिपो से मालवणी डिपो और बस मार्ग क्र. ३५९ र्मया. हिरानंदानी बस स्थानक से मालवणी आगार दौरान चलनेवाले बस मार्ग पर २ जादा फेरीया चलाई जायेगी। वैसे ही बस मार्ग क्र. ४५६ शिवशाही प्रकल्प से मालवणी डिपो , बस मार्ग क्र. ४८५ घाटकोपर बस स्थानक से मालाड आगार और बस मार्ग क्र. एएस ७२ राणी लक्ष्मीबाई चौक से स्वा. सावरकर चौक यह बसेस सिर्फ रविवार को बंद किये गये है । वातानुकूलित बस मार्ग क्र. एएस ७१ मच्छीमार नगर माहिम से मीरा रोड स्थानक (पूर्व), वातानुकूलित बस मार्ग क्र. एएस ५१४ मुलुंड बस स्थानक से माईंड स्पेस, ऐरोली इस बसेस को यात्रियों का प्रतिसाद ना मिलने से पूरी तरह रद्द किये गये है। बेस्ट के यात्री इन बस मार्ग के बदलों की नोंद करे और यात्रा करे, यह आवाहन बेस्ट प्रशासन ने किया हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook