Ads (728x90)

कासगंज( दानिश उमरी )ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी सूकर क्षेत्र सोरों में स्थित मेला मार्गशीर्ष परिसर में गत दिवस उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसियेशन के तत्वाधान में विराट पत्रकार सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें दूरस्थ स्थलों से आये पत्रकारों ने अपने अपने विचार प्रकट करते हुये पत्रकारता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान मंचासीन अतिथियों व पत्रकारों को सम्मानित किया गया। पत्रकार सम्मेलन का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी अजय चतुर्वेदी के द्वारा किया गया। जबकि माल्यार्पण की औपचचारिकता उपजा के प्रदेश सचिव श्री दिजेन्द्र मोहन शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार उमाकान्त पचौरी (फिरोजाबाद) द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी अजय चर्तुवेदी ने पत्रकारता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये समाज के विभिन्न वर्गाें में इनकी उपयोगिता का बखान किया। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने वर्तमान परिवेश में पत्रकारता को चुनौतीपूर्ण बताया। जनपद के सभी पत्रकारों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। वहीं विशेष आमन्त्रित अतिथि उपजा के प्रदेश सचिव डीएम शर्मा ने संस्था की उपलब्धियॉ गिनाते हुयेकालसित परिवेश में पत्रकारोंसे निष्पक्ष और निर्भीक लेखनी को प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण शरद ने कहा कि पत्रकारता कॉटों का ताज है। इसे पहनकर पत्रकारों का उसकी गरिमा को मद्देनजर रखकर कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के संयोजक विक्रम पाण्डेय व मनोज पाराशर ने संयुक्त रूप से आयोजन समिति के साथ मंचासीन अतिथियो व समाजसेवी सहावर के ब्लॉक प्रमुख ठाकुर विजेन्द्र सिंह गौर, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर यादव, पूर्व चेयरमैन कैलाश चन्द्र कटारे को प्रतीक चिन्ह व सॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलों के वरिष्ठ पत्रकारों विशनपाल सिंह चौहान, बच्चन मोहन भारती, डॉ विनय सोनक, कु0 योगेश उपाध्याय, ज्ञान त्रिवेदी, प्रभाकर पाराशरी, अवधेश दीक्षित, रंजीत गुप्ता, नरेन्द्र पालीवाल, अमित तिवारी सहित तमाम पत्रकारों को सॉल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम को संचालन कर रहे डॉ राधाकृष्ण दीक्षित को कार्यक्रम के संयोजकों ने शॉल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर फिरोजाबाद से शिवेन्द्र मिश्रा, विद्याराम राजौरिया, समाजसेवी सतीश भारद्वाज, अरविन्द एडवोकेट, देवीलाल तिवारी, अमित तिवारी, श्रीभगवान पाराशर, पंकज पाराशरी, रमाकान्त तिवारी, सोनू दुबे, अश्वनी महेरे, दीपक पाराशर, राजेश पाठक, प्रेम चन्द्र, धर्मेन्द्र साहू, मनोज चौधरी, सौरभ यादव, योगेश कुमार योग, राजीव तिवारी, अनुज गुप्ता, सहित तमाम पत्रकार व समाजसेवी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

Post a Comment

Blogger