नालासोपारा ( राधेश्याम सिंह ) नालासोपारा पूर्व के विलालपाड़ा स्थित श्रीरामनगर क्षेत्र में वसई-विरार मनपा के महापौर प्रवीणा हितेंद्र ठाकुर के जन्म दिवस के अवसर पर श्रीरामनगर रामलीला मण्डल के अध्यक्ष व स्थानीय बहुजन विकास आघाडी नेता प्रदीप सिंह द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मनपा प्रभाग समिति (एफ) के सभापति अब्दुलहक सुलेमान पटेल ने फीता काट कर किया। इस दौरान लोगों ने 95 यूनिट ब्लड डोनेट किया । तथा रवि हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवा वितरण किया गया। इस शिविर का क्षेत्र को सैकड़ो लोगो ने लाभ लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनपा महापौर प्रवीणा ठाकुर , नगरसेवक पंकज पाटिल, मिलिंद घरत, प्रकाश चौधरी, सचिन देसाई, नगर सेविका दीक्षा घरत, अनीता यादव, कल्पना म्हात्रेय, परिवहन सदस्य हबीब पटेल, पूर्व सरपंच दिलीप हरवटे सहित बविआ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook