प्रतापगढ़*(प्रमोद कुमारश्रीवास्तव):- बेख़ौफ़ बदमाशो का दुस्साहसिक करनामा। दिन दहाड़े रोडवेज कंडक्टर से लूट। कैस बैग और टिकट मशीन लेकर लुटेरे हुए फरार। प्रतापगढ़ डिपो के गेट पर बाइक सवार बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम। लालगंज डिपो की अनुबंधित बस संख्या यू पी 72 टी 9322 प्रतापगढ़ से लखनऊ को चलती है। रोज की भाँति कंडक्टर अशोक पाण्डेय बस को लालगंज से लेकर प्रतापगढ़ डिपो के गेट पर खड़ी कर डिपो में जाने लगा जैसे ही गेट पर पहुँचा पहले से घात लगाये बाइक सवार लुटेरो ने कंडक्टर से कैस बैग छीनकर रफूचक्कर हो गए बैग में ही टिकटिंग मशीन भी थी। आसपास के लोग दौड़े लेकिन लुटेरे भागने में कामयाब रहे। कंडक्टर ने घटना की सुचना विभागीय अधिकारिओ के साथ ही पुलिस को दी। घटना नगर कोतवाली के सिविल लाइन्स की है।
Post a Comment
Blogger Facebook