Ads (728x90)

रईस हाई स्कूल द्वारा 59 वें अखिल महाराष्ट्र भाषण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन।


भिवंडी। एम हुसेन। राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली व कोकण मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी के सहयोग से अखिल भारतीय उर्दू पुस्तक मेला 2016 के आठवें दिन पुस्तक मेले में दूर दूर से लोगों का आवागमन है और लोग अपनी रुचि की किताबें खरीद रहे है विशेष रूप से शाम के समय खरीदारों की भीड़ किताबों की स्टाल्स पर अधिक हो जाती है। दूर दराज के क्षेत्रों के लोग रिज़र्व बसों द्वारा मेले में आते है और शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लेते है। आज सुबह दस बजे उर्दू बसेरा हॉल में मदरसा जामिअतुततौहीद भिवंडी की ओर से मदरसों के बच्चो के लिए हम्दख्वानी(ईश्वर वन्दना)का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न मदरसों से कुल दस छात्र भाग लिए । जिसकी अध्यक्षता मौलाना मुकीम फ़ैज़ी ने की। मौलाना फ़य्याज़ अहमद कासमी,मौलाना रईस नदवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस अवसर पर मोहम्मद असलम फकीह और मोहम्मद शफी मुकरी भी उपस्थित थे । इस प्रतियोगिता में अंसारी निहाल अहमद मुस्तफा की पुस्तक '' हम्द ख्वानी का मजमुआ '' का विमोचन हुआ। । मुफ्ती हफीजुल्लाह और डॉक्टर उबैदुर्रहमान ने निर्णायक की भूमिका निभाई । इस कार्यक्रम के संयोजक मौलाना शाबान बेदार थे जबकि संचालन मौलाना अब्दुल रशीद ने किया । सांस्कृतिक मेले के प्रभारी शोएब रजा फातमी ने राष्ट्रीय परिषद का परिचय प्रस्तुत किया और इस कार्यक्रम को सबसे महत्वपूर्ण करार दिया।उल्लेखनीय है कि गत शाम 23 दिसंबर शुक्रवार बीसवें पुस्तक मेले के सातवें दिन रईस हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज की ओर से आयोजित 59 वां अखिल महाराष्ट्र भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता का भिवंडी और आस -पास के शहरों के लोगों को बड़ी बेचयनी से इंतजार रहता है। इस प्रतियोगिता में भिवंडी, मुंबई, मालेगांव, धूलिया, पूना, शोलापुर व अन्य शहरों के छात्र-छात्राएं भाग लेकर अपने विचार व्यक्त करते हैं तथा अपनी सहज भाषणों से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।इस वर्ष विभिन्न विद्यालयों से कुल 49 प्रतियोगी भाग लिए।प्रिलिमनरी मुकाबलों द्वारा बीस छात्रों का चयन अंतिम प्रतियोगिता के लिए किया गया।फाइनल कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद असलमफकीह ने की ।मुख्य अतिथि के रूप में अब्दुल मजीद मेमन, महेश चौघुले ले भाजपा विधायक , तथा मोहम्मद शफी मुकरी, अब्दुर्रहमान फकीह , अली मोहम्मद पाटनकर ,शाहनवाज़ खुर्रम ,मोहम्मद शोएब फातमी ,सोसाइटी के पदाधिकारियों, सदस्यों और बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया । मोहम्मद शफी मुकरी ने अतिथियों का परिचय और स्वागत किया। प्रिंसिपल ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने पीपीटी द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की।निर्णायक का दायित्व जमाल रिजवी, यूसुफ दीवान, और सज्जाद हैदर ने निभाया।निर्णायक मण्डल के निर्णय के अनुसार शेख़ ऐमन मोहम्मद इस्माइल मदनी हाई स्कूल मुम्बई को प्रथम ,सिद्दीकी कामिश के एम ई एस हाई स्कूल भिवंडी द्वतीय ,फ़ारूक़ी मोनिस मोहम्मद नईम रफीउद्दीन हाई स्कूल भिवंडी तृतीय ,मोमिन अशर साजिद अनवर राईस हाई स्कूल भिवंडी चतुर्थ और खान सुन्दुस मोहम्मद असलम अलहम्द हाई स्कूल भिवंडी को पांचवें पुस्कार से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।समारोह में साजिद अनवर की पुस्तक "बयान मेरा ज़बान उसकी "का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुदस्सिर शेख़ और रूफी पटेल ने किया। सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदु ने उपस्थित अतिथियों एवं श्रोताओं के प्रति आभार प्रकट किया और राष्ट्र गीत के साथ समारोह सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज अंसारी ने देते हुए कहा कि उक्त उर्दू पुस्तक मेला पूरे नियोजित रूप से संचालित है यहां पुस्तक खरीदने में भी लोगों ने अपनी रूचि दिखाई है जिसके पश्चात पुस्तक विक्रेताओं को भारी प्रतिसाद मिल रहा है, बीते शुक्रवार तक कुल 68 लाख 65 हजार 484 रूपये की पुस्तक की विक्री होचुकी है जिसमे शुक्रवार 23 दिसंबर 016 को 11 लाख 69 हजार 810 रूपये की पुस्तक विक्री हुई है जो सराहनीय है।

Post a Comment

Blogger