Ads (728x90)

प्रतापगढ़। (प्रमोदश्रीवास्तव)लालगंज तहसील में अधिवक्ताओं व तहसीलदार के बीच पनपे विवाद को लेकर मंगलवार को एक ओर अधिवक्ता तो दूसरी ओर तहसीलकर्मियों ने विरोध प्रर्दशन किया। अधिवक्ताओं ने तहसील में तालाबंदी कर न्यायिक कामकाज का बहिकार करते हुए कोतवाली में धरना प्रर्दशन किया तो वहीं तहसीलदार पर जानलेवा हमला करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसीलकर्मियों ने भी कामकाज का बहिष्कार करते हुए सीओ कार्यालय का घेराव किया। साथी अधिवक्ता की जमीन के विवाद को लेकर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राव वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं व तहसीलदार के बीच बीते सोमवार को मारपीट व जमकर बवाल हुआ। घटना को लेकर तहसीलदार ठाकुर प्रसाद की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अधिवक्ता राव वीरेन्द्र सिंह, विकास मिश्र, आसिफ अली, संदीप सिंह समेत बीस पच्चीस अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ जानलेवा हमला समेत तमाम संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। सोमवार देर रात पुलिस ने दबिश देकर राव वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को अधिवक्ता व तहसीलकर्मी आर पार की लड़ाई के मूड़ में आमने सामने दिखे। तहसीलदार की ओर से अधिवक्ता साथियों पर दर्ज कराए गए मुकदमें व संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने न्यायिक कामकाज ठप कराकर तहसील में तालाबंदी करा दिया। इसके बाद नारेबाजी करते अधिवक्ताओं का जत्था कोतवाली पहुंचा और तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी व साथी अधिवक्ता को रिहा किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन शुरु कर दिया। घण्टों चले विरोध प्रर्दशन के दौरान एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद तिवारी व सीओ वी आर प्रेमी के काफी समझाने बुझाने व उचित विधिक कार्यवाई का आवासन दिए जाने के बाद अधिवक्ता किसी तरह मानें। दूसरी ओर तहसीलदार पर हुए जानलेवा हमले से नाराज तहसीलकर्मी भी अधिवक्ताओं के खिलाफ मोर्चा खोले दिखे। कामकाज का बहिकार करते हुए लामबंद तहसीलकर्मी नारेबाजी करते सीओ कार्यालय पहुंचे व विरोध प्रर्दशन किया। तहसीलदार की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमें के सभी आरोपी अधिवक्ताओं की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसीलकर्मियों ने सीओ कार्यालय पर घण्टों विरोध प्रर्दशन किया और मांगे पूरी न होने तक कामकाज के बहिष्कार की बात करते दिखे। फिलहाल तहसील अधिवक्ता व तहसीलकर्मी अपनी अपनी मांगों को लेकर आर पार के मूड़ में आमने सामने दिखे। तनाव को देखते हुए शान्ति सुरक्षा को लेकर कई थानों की पुलिसफोर्स व दो सेक्शन पीएसी की तैनाती बनी दिखी

Post a Comment

Blogger