Ads (728x90)

नालासोपारा (राधेश्याम सिंह )नालासोपारा के तुलींज पुलिस में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है । लड़की के  प्रेम संबंध तोड़ने पर उसके प्रेमी ने लड़की का अश्लील वीडियो व फोटो एक पोर्न साइड पर डाल दिया ।और उसमें उस लड़की का मोबाईल नम्बर दाल दिया ।जब लड़की को पूरे देश से फोन आने लगा तब जाकर पीड़ित लड़की को पता चला तो उसने अपने प्रेमी के खिलाफ तुलींज पुलिस स्टेसन में शिकायत दर्ज करवाई ।पुलिस ने प्रेमी आरोपी हर्षल गायकवाड़ (24) को गिरफ्तार कर लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार वसई में रहने वाली पीड़ित लड़की का नायगांव में रहने वाले हर्षल ये दोनों दसवीं में एक ही कोचिंग क्लासेस में पढ़ते थे ।एक ही कोचिंग क्लास में पढ़ने की वजह से उनकी पहचान हुई थी ।कई सालो से उनका प्रेम सम्बन्ध चलता रहा और हर्षल ने शादी का झांसा देकर उससे साथ शारीरिक सम्बंध बनाया ।ये दोनों शोसल मिडिया के मार्फ़त एक दूसरे से संपर्क में थे । अगस्त 2014 मे हर्षल ने लड़की से अश्लील फोटो भेजने को बोला ।लड़की ने दो फोटो भेज दिया ।और हर्षल ने एक अश्लील वीडियो  भी तैयार किया था । हर्षल के विक्षिप्त  मानसिकता की वजह से लड़की ने प्रेम सम्बन्ध तोड दिया । प्रेम संबंध टूटने के बाद हर्षल रहने के लिये नवी मुंबई चला गया । प्रेम संबंध तोड़ने की वजह से नाराज हर्षल बार बार धमकी दे रहा था । जनवरी 2016 में  लड़की के साथ मारपीट किया था ।जिसकी शिकायत लड़की ने तुलींज पुलिस स्टेसन में दर्ज करवाई थी ।शिकायत करने से नाराज प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो व फोटो पोर्न साइड पर डाउन लोड कर दिया । पीड़ित लड़की ने अपने प्रेमी हर्षल के खिलाफ तुलींज पुलिस में  शिकायत दर्ज करवाई ।पुलिस ने कलम 345,67 (अ) के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है 

Post a Comment

Blogger
  1. बहुत बढ़िया न्यूज़ प्रेमिका ने प्रेम सम्बन्ध के case wala

    ReplyDelete
    Replies
    1. राकेश जी आपने न्यूज़ पसंद किया उसके लिए धन्यवाद आप अपना विचार और सुझाव भविष्य में इसी तरह देते रहे जिससे हिन्दुस्तान की आवाज़ को और बेहतर बनाया जा सके

      Delete