भिवंडी(एम हुसेन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत संपूर्ण भिवंडी तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच करने से मुक्ति दिलाने के लिए भिवंडी पंचायत समिति द्वारा प्रशासन ने कमर कसर ली है, जिसके तहत लोनाड ग्रामपंचायत अंतर्गत हरड पाडा में दो खड्डो वाला शौचालय बनाने के लिए राजगीरो को प्रशिक्षित करने का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दरम्यान इनका मार्गदर्शन करने के लिए ठाणे जिला परिषद के पानी आपूर्ति व स्वच्छता विभाग के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी मानसी बोरकर उपस्थित थीं। उक्त अवसर पर मानसी बोरकर ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि ग्रामीणों को कम खर्चे में अच्छी सुविधा हेतु दो खड्डे वाला शौचालय बनाना चाहिए जिसके उपयोग से लोगों को स्वच्छता के साथ स्वस्थ रखा जासके। इसी वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए दो खड्डो वाले शौचालय बनाने के लिए ग्रामीणों से आवाहन किया। इस कार्यक्रम में सहायक गट अधिकारी एच डी दोडके, सरपंच भगवान केणे, उपसरपंच कविता इंद्रपाल तरे, पूर्व जिला सदस्य कृष्णा वाकडे, पूर्व सरपंच इंद्रपाल तरे आदि लोगों के साथ ग्रामपंचायत सदस्य एवं भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दत्तात्रय सोलंके ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामपंचायत सरपंच भगवान केणे के नेतृत्व में ग्रामपंचायत सदस्यों, ग्रामसेवक राजाराम वनगा व कर्मचारियों के अथक प्रयास से सफल किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook