स्वयं सिद्धी कॉलेज द्वारा मेघावी विद्यार्थियों का सत्कार,
भिवंडी। एम हुसेन। शिक्षा ही समाज को दिशा देने वाली स्रोत है इसी से विद्यार्थियों व देश का भविष्य उज्वल होगा . जिसका शासकीय सेवा में बडे पैमाने पर उपयोग होता है . इसलिए प्रत्येक शिक्षा प्राप्त करने के लिए हर संभव अथक प्रयास करें इस प्रकार का आवाहन ठाणे सेंट्रल बैंक के रिजनल मॅनेजर मुकुल दांडीगे ने भिवंडी स्थित आयोजित सत्कार समारोह में किया है .
ज्ञात हो कि कल्याण रोड टेमघर स्थित स्वयं सिद्धी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च महाविद्यालय में ठाणे जिला के विविध महाविद्यालय में शैक्षणिक क्षेत्रा के गुणवत्ता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया था । इस अवसर पर समारोह के व्यासपीठ पर मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक के रिजनल मॅनेजर मुकुल दांडीगे, ओमर मानेरे , तायवान देश के भारतीय दूत मिंग शी ली, सेंट्रल बँक भिवंडी शाखा मॅनेजर सोनवने तथा संस्था के व्यवस्थापक सुरेश जैन , पराग खांडेकर संचालक डॉ. मंजू गुप्ता , डॉ. कृष्णस्वामी अय्यर आदि मान्यवर उपस्थित थे। शिक्षा ग्रहण करने वाले संगणकीय व व्यवस्थापन क्षेत्र का महत्व का समय आया है। देश में सभी स्थानों पर इसका उपयोग किया जाता है इसलिए विद्यार्थियों को अभ्यास क्रम में प्राधान्य देकर इसकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आवाहन किया . उद्योग क्षेत्र में शिक्षा का बडे पैमाने पर सहभाग है। महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी अपने परिचित क्षेत्रों में शिक्षा के लिए उज्वल कार्य कर सकते हैं उक्त प्रकार का मनोगत ओमर मानेरे ने व्यक्त किया . उक्त समारोह में विविध क्षेत्र के २०० मेघावी विद्यार्थियों को अकैडमिक एक्सलन्स अवार्ड मान्यवरो के शुभहस्तो से सत्कार किया गया . समारोह कार्यक्रम सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक विलास तायडे ,तृप्ती पगारे ,पवन जैन संजीव आशार , सागर भानुशाली व किशोर परमार ने अथक प्रयास किया .संचालन प्रा. स्नेहा पटेल तथा आभार प्रदर्शन प्रा. विलास तायडे ने किया .
भिवंडी। एम हुसेन। शिक्षा ही समाज को दिशा देने वाली स्रोत है इसी से विद्यार्थियों व देश का भविष्य उज्वल होगा . जिसका शासकीय सेवा में बडे पैमाने पर उपयोग होता है . इसलिए प्रत्येक शिक्षा प्राप्त करने के लिए हर संभव अथक प्रयास करें इस प्रकार का आवाहन ठाणे सेंट्रल बैंक के रिजनल मॅनेजर मुकुल दांडीगे ने भिवंडी स्थित आयोजित सत्कार समारोह में किया है .
ज्ञात हो कि कल्याण रोड टेमघर स्थित स्वयं सिद्धी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च महाविद्यालय में ठाणे जिला के विविध महाविद्यालय में शैक्षणिक क्षेत्रा के गुणवत्ता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया था । इस अवसर पर समारोह के व्यासपीठ पर मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक के रिजनल मॅनेजर मुकुल दांडीगे, ओमर मानेरे , तायवान देश के भारतीय दूत मिंग शी ली, सेंट्रल बँक भिवंडी शाखा मॅनेजर सोनवने तथा संस्था के व्यवस्थापक सुरेश जैन , पराग खांडेकर संचालक डॉ. मंजू गुप्ता , डॉ. कृष्णस्वामी अय्यर आदि मान्यवर उपस्थित थे। शिक्षा ग्रहण करने वाले संगणकीय व व्यवस्थापन क्षेत्र का महत्व का समय आया है। देश में सभी स्थानों पर इसका उपयोग किया जाता है इसलिए विद्यार्थियों को अभ्यास क्रम में प्राधान्य देकर इसकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आवाहन किया . उद्योग क्षेत्र में शिक्षा का बडे पैमाने पर सहभाग है। महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी अपने परिचित क्षेत्रों में शिक्षा के लिए उज्वल कार्य कर सकते हैं उक्त प्रकार का मनोगत ओमर मानेरे ने व्यक्त किया . उक्त समारोह में विविध क्षेत्र के २०० मेघावी विद्यार्थियों को अकैडमिक एक्सलन्स अवार्ड मान्यवरो के शुभहस्तो से सत्कार किया गया . समारोह कार्यक्रम सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक विलास तायडे ,तृप्ती पगारे ,पवन जैन संजीव आशार , सागर भानुशाली व किशोर परमार ने अथक प्रयास किया .संचालन प्रा. स्नेहा पटेल तथा आभार प्रदर्शन प्रा. विलास तायडे ने किया .
Post a Comment
Blogger Facebook