भारतीय उप महाद्वीप में पहली बार ओबेराय इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने घरेलू हिंसा के खिलाफ निकली मार्च।
महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के उन्मूलन के लिए ओबेराय इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के साथ-साथ सिद्धान्त मुरारका और आदर्श भीमराजका के नेतृत्व में एक पहल का आयोजन किया गया। जहाँ बॉलीवुड टाउन के हस्तियों ने बढ़ चढ़ कर इस मोहिं में हिस्सा लिया। विद्यार्थी सहित सभी हस्तियों ने लाल जूते पहन कर घरेलु हिंसा को लेकर मार्च में हिस्सा लिया।
सिद्धान्त मुरारका का केहना है की "वास्तव में एक महिला अपने जीवन में कई तरह की तकलीफ और परिस्थियों से गुज़रती है और उनकी इस तकलीफ को हम मेहसूस नहीं कर पाते है जब तक हम खुद उनके जगह पे रेहकर मेहसूस नहीं करते। " महिला के जूते में एक मील चलना" यह पहल है बलात्कार, यौन उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के सभी रूपों को रोकने के लिए।"
इस अवसर पर श्वेता खंडूरी, गरिमा पांडे, जीतें लालवानी, श्रीमती. क्वलीन सलूजा, स्पर्श डिडवानिया, प्रत्युष जुनेजा, सानिल जोशी, आदर्श भीमराजक, आकाश आप्टे को देखा गया।
Post a Comment
Blogger Facebook