
मुंबई/किंग क्रिएशन और डीजी टेक्नो इंटरप्राईझेस प्रस्तुत, साईनाथ राजाध्यक्ष और महेंद्रनाथ की निर्मिती में व अनुप जगदाळे दिग्दर्शित किये गए ‘झाला बोभाटा’ सिनेमा के गीतों का विमोचन समारोह पिछले दिनों किया गया. यह सिनेमा एक गावपर फिल्माया गया है, इस सिनेमा में दिलीप प्रभावळकर, भाऊ कदम, संजय खापरे, कमलेश सावंत, दिपाली आंबिकार, तेजा देवकर, मयूरेश पेम, मोनालिसा बागल, रोहित चव्हाण इन कलाकारो ने अभिनय किया है आने वाली ६ जनवरी को यह सिनेमा पुरे महाराष्ट्र में प्रदर्शित की जायेगी.
Post a Comment
Blogger Facebook