आगरा, ( दानिश उमरी )मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार के लिए देश और विदेश के लोग आते है, ताजमहल के दीदार के वक़्त अवाम को एक ऐसा अदाकार दिखाई दिया जिसको वह फिल्मो में देखते है वह अदाकार था आशीष विद्यार्थी जो बेहद सादा अंदाज़ में ताजमहल पहुचे, लेकिन आवाम ने उन्हें पहचान लिया, उनको देखकर अवाम उनके साथ सेल्फी ली, आशीष ने ताजमहल की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे पास ताजमहल की खूबसूरती की तारीफ करने के लिए अलफ़ाज़ नहीं है , में फैमली को ताजमहल के दीदार कराने के बाद अपने आपको खुश नसीब समझ रहा हूं
Post a Comment
Blogger Facebook