भिवंडी ( एम हुसेन ) कोनगावं पुलिस स्टेशन अंतर्गत निवासी नासिर रज्जाक खान 27 सुनील म्हात्रे कॉम्प्लेक्स, कोनगावं स्थित पत्नी के साथ रहते हैं। इसकी पत्नी जोया गोदाम में काम करने के लिए जाती थी। गोदाम में काम करने पर नासिर ने आपत्ति जताई और पत्नी के चरित्र पर इसे संशय थी जिसकारण पति ने पत्नी के साथ गालीगलौज करते हुए, तथा पुन काम करने के लिए गई तो जान से मारने की धमकी दी है।पति के अत्याचार से त्रस्त पत्नी जोया ने पती नासिर रज्जाक शेख के विरुद्ध कोनगावं पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। जोया शेख की शिकायत पर पुलिस ने नासिर शेख के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।।
Post a Comment
Blogger Facebook