भिवंडी ( एम हुसेन )पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले हसमुंख ,मिलनसार TV9 के स्टिंजर व दैनिक पुढारी के भिवंडी प्रतिनिधि , भिवंडी परिक्रमा के संपादक संजय एम भोईर के जन्मदिन के अवसर पर उनके पद्मानगर कार्यालय स्थित पत्रकारों एवं स्थानीय नेताओं ने केक काटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराते हुये उनके जन्मदिन के साथ नये वर्ष की शुभेच्छा दी । इस अवसर पर सूरज लोक के संपादक आचार्य सूरजपाल यादव ,इंडिया 18 के संपादक- अरुण मिश्रा ,यशोभूमि के पत्रकार एम हुसेन , उर्दू टाइम्स व दक्षिण मुंबई के पत्रकार सारिफ अंसारी ,परिक्रमा के पत्रकार रज्जाक शेख ,कांग्रेस नेता अनंता पाटिल ,ताज खान आदि मान्यवर उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook