वसई (राधेश्याम सिंह ) महाराष्ट्र में गुटखा व् पान मसाला को सरकार ने पूरी तरह से बंदी कर दी है वही कुछ गुटखा माफिया का कारोबार जोर सोर से चालू है ! पालघर जिले के वसई पुलिस ने गस्त के दौरान इक सन्देह जनक टेम्पो को वसई में रोक कर पूछताछ किया तो पता चला की इस में लाखो का बिमल गुटखा भरा है ।वसई पुलिस ने टेम्पो को अपने ताबे में लेकर FDA को सोप दिया FDA मोके पर पहुच कर जाच में जुट गयी है । महिंद्रा की टेम्पो MH04GF7972 जिसमे ३ लाख की बिमल गुटखा व् पान मसाला वसई पुलिस और FDA ने पकड़ा है ।पर अभी तक पुलिस को ये नहीं पता चला है। की ये गुटखा कहा से आया और कहा जा रहा था ।इस मामले में टेम्पो चालक मदनलाल पवार को FDA ने आरोपी बनाया है ।क्यूकि न ही मॉल का बिल था ।न ही पता चला की ये गुटखा किसका है ।इस आधार पर FDA ने माल को सील करके टेम्पो सहित अपने ताबे में ले कर जाँच कर रही है ।
Post a Comment
Blogger Facebook