Ads (728x90)

|| दो दिवसीय राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न ||

भिवंडी। एम हुसेन। महेश स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय डे एंड नाईट राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर व कोणार्क विकास अघाडी गटनेता विलास आर. पाटिल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता को मज़बूत करने तथा स्वास्थ, अनुशासन व समाजिक एकता के लिए खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना बेहद ज़रूरी है | भिवंडी जैसे औद्योगिक शहर में महेश स्पोर्ट्स क्लब ने राष्ट्रीय स्तर का वॉलीबॉल प्रतियोगिता खेल का आयोजन कर खिलाडियों के मनोबल को ऊंचा किया है तथा खेल प्रेमियों में नए उत्साह का संचार किया है | इस अवसर पर भाजपा विधायक महेश चौगुले, पूर्व विधायक रशीद मोमिन, पूर्व महापौर व स्थानीय नगरसेवक विलास आर. पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष व नगरसेवक संतोष एम शेट्टी, भिवंडी बिल्डर एसोसिएशन अध्यक्ष पिंटू कुमावत, युवा नेता मयुरेश पाटिल, आयोजक नारायण मामा सोमानी, जगदीश बियानी, कमल लोहिया, मुरली मनोहर तापड़िया सहित शहर के उद्योगपति व भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे |



भिवंडी शहर के अजयनगर स्थित ग्राउंड में महेश स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दो दिवसीय डे एंड नाईट राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया था | क्लब के अध्यक्ष नारायण सोमानी ने बताया कि चौथे वर्ष आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में अंतर राज्यीय कुल तेरह टीम तथा राष्ट्रीय स्तर की आठ टीम ने भाग लिया | राष्ट्रीय स्तर की टीम के फाइनल में सालासर स्पोर्ट ने सुविलियन स्पोर्ट को दो तीन से हराकर मैच जीत लिया | इसी प्रकार अंतरराज्यीय मैच में आई माता स्पोर्ट टीम ने राजस्थान स्पोर्ट को तीन शून्य से पराजित कर मैच को जीत लिया | पिछले चार वर्षों से वॉलीबॉल प्रतियोगिता को देखने के लिए भारी संख्या में लोग खेल का आनंद लेने के लिए रात को बारह बजे तक दुधिया रौशनी में जमा रहते हैं | खेल प्रतियोगिता का मुख्य आयोजन स्थानीय नगरसेवक विलास आर. पाटिल व उद्योगपति मुरली मनोहर तापड़िया द्वारा किया जाता है |

Post a Comment

Blogger