Ads (728x90)

मुम्बई (अज़हर उमरी) फऩकार ग्रुप का नया ड्रामा किस्सा ए हसन-ओ-साहनी की पेशकश मुम्बई में शकुन्तलम थिएटर अंधेरी वेस्ट में की गयी। जिसमें दो मशहूर कहानीकारों की कहानियां दिखाई गईं।
पहल किस्सा भीष्म साहनी का "चीफ की दावत" और दूसरा सआदत हसन मंटो का ‘‘बीमार’’।
नाटक के निर्देशक तलत खान ने कहा कि वो आगे भी फनकार की तरफ से नए-नए ड्रामे सामने लाते रहेंगे। इन ड्रामो में संगीत वाजिद खान, तबला फराज़ खान, गायिका श्रीपर्णा चटर्जी, कलाकार वासिल खान, प्रदीप, अनिरुद्ध गांगुली, योगेश बोयर, अजय रावत, किरन साहनी, पारूल अग्रवाल आदि रहे।

Post a Comment

Blogger