आगरा ( अहद खान ),नबी का मिशन अमन और मिल्लत के साथ ही लोगों को सही राह दिखाना था। यही वजह है कि अपनी 63 साल की ज़ाहिरी जिन्दगी में हुजूरे अकरम ने लोगों को सच्चाई और नेकी की राह दिखाई। इस दौरान अरब में फैली तमाम बुराइयां नबी की आमद से दूर होती गयी। हम नबी के बताये हुए रास्ते पर चले तो हमारी तमाम परेशानियां धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी। हमारा आज और हमारा कल दोनों रौशन होगा। ये कहना था मौलाना अर्शदुरहमान क़ादरी का जो दरगाह सैयदना अबुल उलाई पर आयोजित ईद मिलादुन्नबी के मौके पर तक़रीर कर रहे थे। मुफ़्ती मुदस्सिर खान क़ादरी ने कहा कि नबी के रास्ते से हमारा हटना ही आज तमाम परेशानियों की वजह है। अरब की सरज़मी पर जब नबी-एक करीम पैदा हुए तो तमाम बुराईयां वहां थी मगर आपने अपने एखलाक और अमन की तालीम से उन्हें न सिर्फ खत्म किया बल्कि दुनिया भर में इस्लाम का परचम फैलाया। आज भी जो उनकी तालीम पर चल रहा है वो खुश है जो भटक गया है वो परेशान है। दरगाह पर हुए तकरीरी प्रोग्राम की सदारत सज्जादानशीन सैय्यद इनायत अली ने, इस मौके पर कारी शमशेर खान बरकाती, हाफ़िज़ ज़रीफ़ मिस्वाही, सूफी नायब भाई, सैय्यद विरासत अली दीगर मौजूद थे,
Post a Comment
Blogger Facebook