भिवंडी( एम हुसेन) भिवंडी पावरलूम कपडा उद्योग का मांचेस्टर माना जाता है यहां का तैयार कपडा भारी मात्रा में विदेशों में निर्यात किया जाता है जिससे व्यापारियों के साथ साथ सरकार को भी करोड़ों रूपया का आर्थिक लाभ होता है परंतु आज उद्योग में छाई मंदी के कारण उद्योग आर्थिक संकट से जूझ रहा है, वहीं सन 2007 से पूर्व भिवंडी का बिजली विभाग का कार्यभार एमएसईबी द्वारा संचालित था, एमएसईबी का भिवंडी पावरलूम उपभोक्ताओं के ऊपर बकाया बिजली बिल 490 करोड़ रूपया जो आज ब्याज सहित लगभग 1490 करोड़ रूपया हो गया है जिसे उपभोक्ता भरने के लिए असमर्थ हैं। उक्त समस्याओं के समाधान के लिए समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष शफाकत खान के नेतृत्व में भिवंडी प्रांत कार्यालय के सामने धरना देकर प्रांताधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तथा ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को ज्ञापन दिया। उक्त ज्ञापन में उल्लेख करते हुए मांग की है कि जिस प्रकार से विजय माल्या सहित अन्य कई बडे उद्योगपतियों का हजारों करोड़ रूपया का कर्ज सरकार ने माफ कर दिया है उसी प्रकार भिवंडी सर्कल के एमएसईबी का बकाया बिजली बिल मूल कर्ज रकम 490 करोड़ रूपया था जो आज ब्याज सहित 1490 करोड़ रूपया हो गया है इसे माफ कर दिया जाये। यदि सरकार ने भिवंडी सर्कल का पुराना बिजली बिल बकाया माफ नहीं किया तो भिवंडी सपा अल्पसंख्यक विभाग द्वारा सडक पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन व शासन पर होगी। इस विषय को लेकर इस समस्या के समाधान के लिए आगामी सप्ताह भिवंडी से एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता करने हेतु मुंबई जायेगा। उक्त अवसर पर शफाकत खान, फैज आलम शेख, एहसान खान, अरफात शेख, अबु ताहिर आजमी, बलवीर बालियां, हसीना अंसारी, समीर भाई, बब्लू मलिक, डॉ अंसारी, आदि पदाधिकारी व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook