Ads (728x90)

भिवंडी( एम हुसेन ) शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत  पद्मानगर स्थित  चिलका बिल्डिंग में रहने वाली  पंद्रह  वर्षीय लड़की  शुक्रवार की सुबह  घर से लापता होने की घटना प्रकाश में आई है  । इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रिती बिपीनकुमार सिंह ( १५ ) नामक लडकी सुबह घर से अचानक  गायब हो गई है .माता-पिता ने अपनी बच्ची को हर तरफ काफी खोजबीन किया परंतु कोई सुराग नहीं मिला .अंतत माता-पिता ने  अपहरण का मामला  शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है  जिसकी विस्तृत जांच पुउनि.एस.एस.केदार कर रहे हैं . 

Post a Comment

Blogger