Ads (728x90)

कुंडा / प्रतापगड में सोमवार को  बजरंग महाविद्यालय कुंडा के प्रांगण में 16वां राष्ट्रीय पत्रकार महासभा का प्रांतीय अधिवेशन माननीय राजा भैया को मुख्य अतिथि बनाते हुए भगवान प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।
 उत्तर प्रदेश के मंत्री  राजा भैया के अलावा डॉक्टर के यन ओझा, विधायक   विनोद सरोज ,उमाशंकर यादव,भैयाराम सहित तमाम जानी मानी हस्तियों के साथ वरिष्ठ पत्रकार एवं वर्तमान राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ,पन्ना लाल पाल, पन्ना लाल गुप्ता,असद आबिदी ,विनोद मिश्र,मुन्ना पांडेय,रोहित पांडेय,काशी राणा, अजय यादव ,बृजेश जी ,विजय कुमार,  शिवराम गिरी जी,शिवाकांत पांडेय,शशांक मिश्र  ,कुलदीप विष्वकर्मा,अजय ओझा जी,चन्द्रशेखर तिवारी,उमेश सिंह आदि सहित पटना विहार मध्यप्रदेश ,आदि अन्य प्रान्तों के सैकड़ो पत्रकार बन्धु उपस्थित हो इस कार्य क्रम में सहभागिता निभायी और लोक गायक विश्व्नाथ नादान ने विरिदा वली द्वारा राजा भैया का स्वागत किया ।
राजा भैया ने वरिष्ठ पत्रकारों को साल व पुष्पहार से सम्मानित करते हुए पत्रकारों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा की मांग मुख्यमंत्री जी से दिलाने व निकट भविष्य में तहशील स्तर पर पत्रकारों का एक प्रकोष्ठ बनाये जाने की मांग को भी स्वीकारा और जल्द ही तहसीलो में पत्रकार संगठन का ऑफिस हो सकता है ऐसा आस्वाशन भी दिया,पत्रकारों की भूरि भूरि प्रसंसा की ,कार्यक्रम शाम 5बजे तक चलता रहा।

Post a Comment

Blogger