Ads (728x90)

सिने अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने दि रिसॉर्ट मड-मार्वे में स्थित लक्जरी स्पा 'बॉडीस्केप' का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रिसॉर्ट मड-मार्वे के महाप्रबंधक सत्यजीत कोतवाल उपस्थित थे। मुंबई के अरब सागर से जुड़े हुए अक्सा बीच पर स्थित दि रिसॉर्ट एक आलिशान बीच रिसॉर्ट हैं। नए से खुला यह स्पा दुनिया भर से कायाकल्प के उपचारों के साथ-साथ बाल, त्वचा और नाखून सेवाएं प्रदान करता है।  

Post a Comment

Blogger