मुंबई। डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा के लिए बेस्ट प्रशासन ने अतिरिक्त बसों को चलाने का निर्णय लिया है। बेस्ट प्रशासन ने इस निर्णय के तहत 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिन पर विभिन्न मार्गों पर कुल 43 से ज्यादा मार्गों पर अतिरिक्त बसों को चलाने का फैसला लिया। महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर दादर तथा आसपास के इलाकों में आम्बेडकर अनुयायियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए और लोगों को आने जाने में ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए इन बसों को चलने का निर्णय लिया गया है।
जिन मार्गों पर अतिरिक्त बेस्ट की बसों को चलाया जाना है वो मार्ग इस प्रकार हैं।
रूट नं 53 पर 03 बसें,रूट नं 27 पर 05 बसें,रूट नं 354 पर 8 बसें,रूट नं 40 पर 6 बसें,रूट नं 440 पर 6 बसें, रूट नं 92 पर 3 बसें,रूट नं 357 पर 3 बसें, रूट नं 305 पर 3 बसें,रूट नं 241 पर 3 बसें, रूट नं 63 पर 1 बसें और रूट नं 165 पर 02 बसों को चलाया गया.
Post a Comment
Blogger Facebook