Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली और कोकण मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी भिवंडी द्वारा आयोजित 20 वें उर्दू पुस्तक मेला का आज चौथे दिन का पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद और कोकण मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया। जिसे अक़्सा गर्ल्स हाई ने प्रस्तुत किया। उर्दू बसेरा ऑडीटोरियम में आयोजित सेमिनार का विषय '' उर्दू साहित्य में ठाणे ज़िले योगदान '' था। समारोह की अध्यक्षता डॉ यूनुस अगास्कर ने की.इस महत्वपूर्ण गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में असगर हुसैन क़ुरैशी ,ख़लीक़ुज़्ज़मां नुसरत ,नौशाद बेगम ,डॉ इरफ़ान फकीह ,नदीम डिड्डीकी ,प्रोफेसर शफी शैख़ उपस्थित थे। जब जिला ठाने का इतिहास लिखा जाएगा भिवंडी का जिक्र जरूर होगा।प्रोग्राम का संचालन ज़िया खान नेकिया स्कूल की मुख्यध्यापिका यास्मीन मोमिन ने आभार बक्त किया राष्ट्र गीत के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।
सांस्कृतिक समारोहों का दूसरा सत्र दोपहर ढाई बजे शुरू हुआ जिसका विषय '' उर्दू विज्ञान और सूचना तकनीक '' इस प्रोग्राम की अध्यक्षता शाहिद लतीफ संपादक दैनिक इंक़लाब मुंबई की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस प्रोग्राम का आयोजन के एम इ एस बीएड कॉलेज ने किया । संगोष्ठी में उपस्थित अतिथियों में शेख मोहम्मद इश्तियाक, शकील इंजीनियर, डॉक्टर कमर सिद्दीकी, डॉ रेहान अंसारी, डॉ रफीउद्दीन नासिर, डॉक्टर मुसद्दिक़ पटेल, मुईद आगा, दानियाल काजी उपस्थित थे।
भिवंडी उर्दू पुस्तक मेला प्रति दिन सफलता की ओर अग्रसर है। शहर भिवंडी और आसपास के स्कूली बच्चों और उनके शिक्षक हज़ारों की संख्या में जब लाइन में खडे होकर मेले के गेट से प्रवेश करते हैं तो वह समां बहुत आकर्षक होता है इस मेले में अतिथि गणमान्य व्यक्तियों का आवागमन जारी है आज यहां मेले में पूर्व जिला न्यायाधीश रज़ी अहमद चिश्ती ,खबर दर खबर के प्रबंध निर्देशिका मुनीर अहमद मोमिन, प्रोफेसर यूनुस अगास्कर , दैनिक इंक़लाब के संपादक शाहिद लतीफ और मुंबई उर्दू हाई स्कूल के हेडमास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष बागबान , सचिव श्रीमती सबा पटेल के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे

जिन्होंने ढेर सारी पुस्तकें खरीदीं । इसके अलावा ठाणे जिला के उर्दू हाई स्कूल एंड ज्यूँ कालेज हेडमास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष असलम खान भी भारी संख्या में किताबें खरीदने में रुचि लिए ।
उल्लेखनीय है कि19 दिसम्बर शाम 06 30 बजे , बज़्मे इकबाल भिवंडी द्वारा स्थानीय शायरों का एक मुशायरा '' एक शाम श्रमिकों के नाम '' एडवोकेट यासीन मोमिन के सरपरस्ती में आयोजित किया गया। मुशायरे की अध्यक्षता प्रख्यात शायर मोहसिन उम्मीदी ने फ़रमाई। प्रख्यात शायर, लेखक,हास्य बयंगकार मोहम्मद रफी अंसारी और शिक्षक कवि जान आलम रहबर न भिवंडी के प्रख्यात शायरों एवं साहिय्कारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और उनकी रचनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। मेले में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी शोएब रजा फातमी ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय काौंसिल की गतिविधियों और योजनाओं से अवगत कराया। प्रारंभिक संचालन मुकीम अंसारी और मुशायरे का संचालन शकील अहमद शकील ने किया । इस अवसर पर शब्बीर अहमद शाद की पुस्तक '' लफ़्ज़ों के ताने बाने '' का शुभारंभ मुशायरे के अध्यक्ष मोहसिन उम्मीद के हाथों सम्पन्न हुआ । मुशायरा में एजाज हिंदी, शादाब सिद्दीकी, शब्बीर अहमद शाद, अय्यूब साबिर, नदीम फ़ाज़ली, सैयद काशिफ , मोईनुद्दीन आज़िम, जामी कल्याणी ,साज़ इलाहाबाद, अलिफ़ मीम सय्यद आदि स्थानीय शायरों ने अपने कविताओं से दर्शकों को आनन्दित किया। मोहम्मद असलम फकीह, मोहम्मद शफी मुकरी,एवं के एम इ सोसायटी अन्य सदस्य , प्रिंसिपल ज़ियाउर्रहमान अंसारी विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य ,अध्यापकों तथा भारी संख्या में मुशायरे के प्रेमी श्रोता भाग लेकरके मुशायरे की रौनक बढ़ाया। बज़्मे इक़बाल के सचिव के सभी उपस्थित शायरों ,अदीबोंऔर श्रोताओं के आभार प्रदर्शन के साथ बमुशायरा रात 10 बजे समाप्त हुआ।

Post a Comment

Blogger