Ads (728x90)

भिवंडी( एम हुसेन) शांति नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत सैयद कंपाउंड (बालाकंपाउंड ) में बिलाल अंसारी की कपड़ों की दुकान संचालित है जिसमें गत रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर फरार हो गए हैं। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि बिलाल अंसारी रोज की तरह रात्रि को अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। जिस के कारण रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने फायदा उठाते हुए दुकान के शटर का ताला टोड़ दिया और दुकान में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नाईलोन की चैन वाली 84 हैंडबैग, साड़ी, लेडीज ड्रेस, ब्लाउज़ सहित कई रंग के लैस पर हाथ साफ कर दिया। जिस की कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है .सुबह जब दुकान खोलने के लिए बिलाल अंसार दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ था। यह देखकर वह दंग रह गए और तुरंत इसकी जानकारी शांति नगर पुलिस स्टेशन को दी पुलिस ने बिलाल अंसार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच सपुनि व्यंकटेश आलेवार कर रहे है।

Post a Comment

Blogger