वसई ( राधेश्याम सिंह )वसई तालुका के नायगाव जुचंद्र इलाके में रहने वाले यादव परिवार जुचंद्र चंडिका देवी मंदिर में दो साल पहले रात में गरबा देखने गये थे ।तब उनका ६ साल का लड़का शिव कही पर खो गया था।जिसकी शिकायत शिव के घर वालो ने वालीव पुलिस स्टेसन में दर्ज करवाई थी । पालघर जिले की वालीव पुलिस शिव की तस्वीर लेकर उनकी खोजबीन जारी रखी और आखिर शिव मानखुर्द के एक पुनर्वसन केंद्र में मिल गया । शिव के मिलते ही उसके माँ बाप ख़ुशी से झूम उठा है। यह मासूम चेहरे वाला बच्चा शिव है जिसका जीवन बिना माँ बाप के अंधकारमय हो गया था। अपने परिवार के बिछड़ने और उसे दुलार देनेवाली माँ के बिना वह एक परेसान हो गया था ।मगर आज उसके आँखों की चमक बता रही है की उसके खोये हुये माँ बाप का प्यार मिल गया है। वालीव पुलिस स्टेसन के अधिकारियो की मेहनत की वजह से अब फिर शिव अपने परिवार वाले से मिल पाया ।
शिव की तस्वीर को लेकर पूरे मुम्बई के रेलवे स्टेशन ,मंदिर ,मस्जिद ,दरगाह और बस अड्डे इत्यादि जगह पर पुलिस ढूढ रही थी ।दो साल बीत जाने के बाद भी पुलिस लगातर शिव को ढूढ ही रही थी । आखिरकार पुलिस ने अनाथ आश्रम और पुनर्वासन केंद्र खंगालना शुरू किया ।तब प्राइवेट अनाथ आश्रम और पुनर्वासन केंद्र की लिस्ट उनके पास आयी। तो शिव मानखुर्द के एक पुनर्वसन केंद्र में मिल गया । वालीव पुलिस खुश है की वह तड़पती माँ के ममता को राहत दिलाने में कामयाब हो गयी। अपना लाडला खो चूका इस दर्द को सीने में दबाये माँ की ममता रोती रही मगर उसके आँसू पोछ्नेवाला शिव नहीं था। आज शिव मिलने से माँ का दिल ख़ुशी से रो रहा है।
शिव की तस्वीर को लेकर पूरे मुम्बई के रेलवे स्टेशन ,मंदिर ,मस्जिद ,दरगाह और बस अड्डे इत्यादि जगह पर पुलिस ढूढ रही थी ।दो साल बीत जाने के बाद भी पुलिस लगातर शिव को ढूढ ही रही थी । आखिरकार पुलिस ने अनाथ आश्रम और पुनर्वासन केंद्र खंगालना शुरू किया ।तब प्राइवेट अनाथ आश्रम और पुनर्वासन केंद्र की लिस्ट उनके पास आयी। तो शिव मानखुर्द के एक पुनर्वसन केंद्र में मिल गया । वालीव पुलिस खुश है की वह तड़पती माँ के ममता को राहत दिलाने में कामयाब हो गयी। अपना लाडला खो चूका इस दर्द को सीने में दबाये माँ की ममता रोती रही मगर उसके आँसू पोछ्नेवाला शिव नहीं था। आज शिव मिलने से माँ का दिल ख़ुशी से रो रहा है।
Post a Comment
Blogger Facebook