Ads (728x90)

मुंबई : महापालिका द्वारा पानी वितरण होने के समय बड़े पैमाने पर पानी का रिसाव होता रहता है। पानी रिसाव में पानी चोरी भी बड़े पैमाने की जाती है। इसलिए पानी रिसाव को रोकने के लिए मनपा ने मुंबई उपनगर में बड़े पैमाने पर काम हाथ में लेने का विचार कीया है। इसके लिए मनपा 50 करोड़ रुपये खर्च करेगी और इस तरह का प्रस्ताव मनपा स्थायी समिती में पेश किया जायेगा।

बता दे की मुंबई को हर दिन 3750 दशलक्ष लिटर पानी का वितरण किया जाता है। इसमे से 650 दशलक्ष लिटर पानी का रिसाव होता है और 140 दशलक्ष लिटर पानी की चोरी होती है। इसके वजह से मुंबई उपनगर में के पूर्व, पी उत्तर, एस, एन, के पश्चिम,आर उत्तर, एल, एम पूर्व, टी इस विभाग में पानी के रिसाव को रोकना, पानी दुषितीकरण रोकना और अन्य काम होंगे। इसके लिए के पूर्व विभाग में 6 करोड़ 97 लाख, पी उत्तर विभाग में 1 करोड़ 34 लाख, एस विभाग में 5 करोड़ 92 लाख,एन विभाग में 3 करोड़ 6 लाख, के पश्चिम विभाग में 11 करोड़ 23 लाख, आर उत्तर विभाग में 3 करोड़ 31 लाख, एल विभाग में 7 करोड़ 90 लाख, एम् पूर्व विभाग में 6 कोटी 7 लाख, और टी विभाग में 4 कोटी 64 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।

Post a Comment

Blogger