Ads (728x90)

मुंबई, 19 दिसंबर 2016: सिरीज बी फंडिंग में एक विस्तार के तौर पर एक दलाली-मुक्त रीयल इस्टेट पोर्टल है नोब्रोकर डॉटकॉम ने 7 मिलियन डॉलर (50 करोड़ रुपए) जुटाये हैं। इस विस्तार चरण का संचालन कोरियाई निवेशक केटीबी नेटवर्क ने किया है। भारत में एक कोरियाई निवेशक द्वारा की गई यह पहली फंडिंग है।  यह कुछ माह पहले घोषित 10 मिलियन डॉलर की सिरीज-बी राउंड का विस्तार है, जो संचयी सिरीज-बी राउंड को 17 मिलियन डॉलर तक पहुंचाने में सफल रहा है। पिछले वर्ष के प्रारंभ में कंपनी ने सिरीज-ए फंडिंग में 3 मिलियन डॉलर जुटाये थे। इस तरह, नोब्रोकर डॉटकॉम द्वारा शुरू से लेकर अब तक कुल 20 मिलियन डॉलर का फंड एकत्रित किया गया है। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व केटीबी नेटवर्क द्वारा किया गया एवं मौजूदा निवेशक एसएआइएफ पार्टनर्स, बीनेक्स्ट एवं डिजिटल गैराज ने भी इस फंडिंग में भाग लिया।
अमित अग्रवाल, सीईओ व सह-संस्थापक, नोब्रोकर डॉटकॉम ने कहा कि, ‘‘यह विशिष्ट है, क्योंकि ऐसा पहली बार है जब एक कोरियाई फंड ने एक भारतीय स्टार्टअप के लिए फंडिंग राउंड का संचालन किया है। उनके कोरियाई स्टार्टअप का अनुभव हमें खोजपरक युक्तियों से रुबरु होने में सहायता करेगा, जिससे हम तेजी से विकास करने में सफल हो सकेंगे। केटीबी का वैश्विक नेटवर्क वैश्विक महत्वाकांक्षाओं में भी हमारी सहायता करेगा।’’
चुनसू किम, वेंचर कैपिटलिस्ट, केटीबी नेटवर्क ने कहा कि, ‘‘मैं नोब्रोकर के भिन्न और क्रांतिकारी बिजनेस मॉडल से काफी प्रभावित हूं, जो ग्राहकों की छिपी हुयी व्यापक मांग का समाधान कर रहा है। नोब्रोकर वर्ष 2013 में अपने शुभारंभ के समय से अपने मंच के माध्यम से बिना किसी परेशानी के किराए का घर तलाश करने वाले करोडों लोगों एवं गृह स्वामियों की पहले ही सेवा कर चुका है। मैं नोब्रोकर की ग्राहक-उन्मुखता से निरंतर प्रभावित रहा हूं एवं मुझे कोई भी संदेह नहीं है कि यह अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करना जारी रखेगा। निरंतर बढ़ती व्यापक जनसंख्या के साथ नोब्रोकर में इस विशाल रीयल इस्टेट बाजार में बाजार अग्रणी बनने की क्षमता मौजूद है।’’

Post a Comment

Blogger